मोर्शी में बीजेपी के सभी उम्मीदवार घोषित

मोर्शी/ दि. 17 – मोर्शी नगर परिषद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी 24 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. बता दे कि नगराध्यक्ष पद के लिए रेश्मा नितिन उमाले उम्मीदवार है.
नगरसेवक के प्रभाग निहाय उम्मीदवार इस प्रकार है – प्रभाग 1 – अनिल दरवाई और योगिता ठाकरे, प्रभाग 2- सागर पाटिल, नूतन जाउंजालकर, प्रभाग 3 – सुनील ढोले, कल्पना सतीश लेकुरवाले, प्रभाग – 4 नितिन राउत, प्रीति मनीष केचे, प्रभाग 5 – राधा वानखडे, रवि मोरे, प्रभाग 6- सुनीता ताई कोहले, बाबाराव जाधव, प्रभाग 7- प्रीति देशमुख, हर्षल चौधरी, प्रभाग 8 – महेंद्र कोडापे, मोनाली फंदे, प्रभाग 9 – शिव्हरी फंदे, प्रणाली लांजेवार, प्रभाग 10- आपसाहेब गेडाम, भाग्यश्री बदुकले, प्रभाग 11- जयश्री आगरकर, नितिन पनसे, प्रभाग 12- पूनम निंबोरकर, राहुल चौधरी.





