जिले के विकास के लिए सभी विभाग मिलकर दें योगदान
जिलाधिकारी आशीष येरेकर का आवाहन

अमरावती/दि.7 – जिले की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी उपाय किए जा रहे हैं. जिला वॉर रूम के माध्यम से प्राथमिकता के क्षेत्रों का चयन कर योजनाबद्ध विकास कार्यों को गति दी जा रही है. ऐसे में जिले में पर्यटन एवं अन्य क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए सभी विभागों को एकजुट होकर योगदान देने की आवश्यकता है, यह आह्वान जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने किया.
जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जिला वॉर रूम की बैठक में चिखलदरा क्षेत्र में पर्यटकों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की समीक्षा की गई. वन विभाग द्वारा किए गए विविध विकास कार्यों से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. एडवेंचर पार्क के कारण साहसिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है. ऐसे में जिले के पर्यटन विकास का केंद्रबिंदु चिखलदरा को बनाया जाए और इसके लिए सभी विभाग समन्वय से कार्य करें, ऐसे निर्देश दिए गए. चिखलदरा के समग्र विकास हेतु आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने पहल की है. उन्होंने यहां किए जाने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए. पर्यटन विभाग की ‘आई’ योजना का लाभ भी चिखलदरा परिसर में उपलब्ध कराने को कहा गया है. गाविलगढ़ किले का क्षेत्र पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आता है. यहां पर्यटकों के लिए सड़क सुविधा एवं दिशादर्शक फलक लगाने के निर्देश पुरातत्व विभाग को दिए गए हैं. आमझरी गांव को ‘हनी विलेज’ के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके तहत युवाओं को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण देने और गांव के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना की सहायता ली जाएगी. साथ ही पर्यटकों के लिए होम-स्टे सुविधा विकसित करने पर भी जोर दिया गया है. मेलघाट क्षेत्र के 22 गांवों में विद्युत आपूर्ति की समस्या के समाधान हेतु ठोस उपाय करने और प्रारंभिक चरण में बफर क्षेत्र के 15 गांवों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं.पीएम मित्रा पार्क में विद्युत केंद्र स्थापित करने की कार्यवाही तेज करने, उद्योग भवन की भूमि आईटी पार्क के लिए आरक्षित रखने, सिट्रस एस्टेट की समीक्षा कर वहां टिश्यू कल्चर सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसानों को लाभ होगा. बाजार समिति परिसर में निर्मित कोल्ड स्टोरेज का लाभ किसानों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए. इसके साथ ही पुलिस विभाग की सहायता से इतवारा क्षेत्र में फ्लाईओवर निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा रिद्धपुर स्थित मराठी भाषा विश्वविद्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने संबंधित विभागों को दिए.





