शहर में पूरा अतिक्रमण हर हाल में होगा साफ
किसी के अतिक्रमण को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

* सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन का कडाई से होगा पालन
* सब्जी व नाश्ते की गाडियों के लिए स्वतंत्र तौर पर होगा विचार
* मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक का स्पष्ट कथन
अमरावती/दि.2 – अतिक्रमण चाहे किसी भी तरह का हो, वह पूरी तरह से गलत है और उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे में मनपा प्रशासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन का कडाई के साथ पालन किया जाएगा. इसके तहत साग-सब्जियों व नाश्ते की गाडियों के लिए अलग से अलग-अलग स्थानों पर सडक किनारे हॉकर्स जोन साकार करने पर विचार किया जाएगा. जिसके तहत सभी मुख्य सडकों व चौराहों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त रखा जाएगा. वहीं इसके अलावा शहर में हर तरह के कच्चे व पक्के अतिक्रमण को हर हाल में हटाया जाएगा, इस आशय का स्पष्ट व बेबाक प्रतिपादन मनपा आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक द्वारा व्यक्त किया गया.
गत रोज अपने कक्ष में दैनिक अमरावती मंडल के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही अमरावती शहर से संबंधित विभिन्न विषयों पर बेहद खुलकर बातचीत की और सभी सवालों का बडी बेबाकी के साथ जवाब दिया. इस समय अमरावती शहर में विभिन्न वजहों के चलते प्रलंबित रहनेवाले विभिन्न कामों व प्रकल्पों को पहली प्राथमिकता के साथ पूरा करने की प्रतिबद्धता जताते हुए आयुक्त सौम्या शर्मा ने कहा कि, मनपा क्षेत्र अंतर्गत कई प्रकल्प निधि के अभाव की वजह से अटके पडे है. वहीं कुछ प्रकल्पो को लेकर कोर्ट मैटर चल रहा है. इसके अलावा कुछ प्रकल्पों के अंतिम प्रारुप ही तय नहीं हुए है. जिनका नए सिरे से डीपीआर तैयार करना है. ऐसे में अलग-अलग वजहों के चलते प्रलंबित प्रकल्पों की राह में रहनेवाली बाधाओं को दूर करते हुए उन प्रकल्पो को गतिमान करने पर फिलहाल पूरा ध्यान दिया जा रहा है.
* साफसफाई के काम में कोई समझौता नही
शहर में इन दिनों सर्वत्र व्याप्त कचरे व गंदगी की समस्या की ओर ध्यान दिलाए जाने पर आयुक्त सौम्या शर्मा ने कहा कि, कचरा और साफसफाई यह हमेशा एक ‘ऑन गोईंग’ प्रक्रिया होती है और शहर को साफसुथरा रखना यह महानगर पालिका की सबसे प्रमुख जिम्मेदारी भी है. लेकिन इसमें नागरिकों की ओर से भी 100 प्रतिशत सहभाग व प्रतिसाद मिलना बेहद आवश्यक है. मनपा केवल अपने अकेले के दम पर ही शहर को साफसुथरा नहीं रख सकती. ऐसे में हम जहां एक ओर मनपा की साफसफाई से संबंधित व्यवस्था को अपग्रेड कर रहे है, वहीं दूसरी ओर अमरावती शहर वासियों को भी शहर पूरी तरह से साफसुथरा बनाए रखने के प्रति जागरुक व जवाबदेह बनाया जा रहा है. इस समय विगत कई वर्षों से स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में समूचे देश में सबसे अव्वल स्थान पर रहनेवाले इंदौर शहर का उदाहरण देते हुए आयुक्त सौम्या शर्मा ने बताया कि, इंदौर शहर में सडकों के किनारे हाथठेलों पर छोटे-मोटे व्यवसाय करनेवाले फुटकर व्यापारी भी अपने परिसर की साफसफाई को लेकर सजग व सतर्क रहते है तथा इंदौर में कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई भी कचरा या गंदगी नहीं फैलाता. जिसके चलते पूरा इंदौर शहर साफसुथरा व चकाचक दिखाई देता है. वे चाहती है कि, एक दिन अमरावती शहर भी इंदौर की तरह देश का सबसे साफसुथरा शहर बने और लोगबाग अमरावती शहर का भी उदाहरण दे.
* मनपा की आस्थापना को किया जाएगा मजबूत
इस समय मनपा में साफसफाई सहित सभी कामों को ठेका नियुक्त पद्धति से कराए जाने और ठेकेदारों के कामों को लेकर बडे पैमाने पर शिकायते प्राप्त होने की ओर ध्यान दिलाए जाने पर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने कहा कि, उनका पूरा जोर मनपा की आस्थापना को मजबूत व सशक्त करने पर रहेगा. जिसके तहत मनपा की आस्थापना पर रहनेवाले कर्मचारियों को काम के प्रति समर्पित व अनुशासित किया जाएगा. इसके साथ ही ठेकेदारों द्वारा नियुक्त कर्मचारियों के काम पर भी मनपा की ओर से पूरा नियंत्रण रखा जाएगा.
* ठेकेदारों की मनमानी बिल्कुल नहीं चलेगी
इस समय जब आयुक्त सौम्या शर्मा का ध्यान इस ओर दिलाया गया कि, जोननिहाय सफाई ठेकेदारों द्वारा अक्सर ही अपने बकाया भुगतान की वजह को आगे करते हुए काम बंद आंदोलन करना शुरु कर दिया जाता है. जिसके चलते शहर में साफसफाई का काम ठप हो जाता है, तो इस पर जवाब देते हुए आयुक्त सौम्या शर्मा का कहना रहा कि, बकाया भुगतान का कोई मुद्दा ही नहीं है. मनपा द्वारा अपने सभी भुगतान नियमित तौर पर किए जाते है. जिसमें निधि की अनुपलब्धता के चलते कभीकभार थोडा आगे-पीछे हो जाता है. लेकिन इसे मुद्दा बनाकर किसी भी काम के ठेकेदारों द्वारा मनमानी करने का प्रयास किया गया, तो इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चूंकि ठेकेदारों ने काम करने का जिम्मा लिया है, तो उन्हें अपना वह काम हर हाल में पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करना ही होगा.
* शत-प्रतिशत कर संकलन पर पूरा जोर
इस बातचीत में मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने यह भी कहा कि, अमरावती मनपा की आय का मुख्य स्त्रोत कर संकलन है. ऐसे में यदि कर संकलन का काम पूरा नहीं होता है, तो आर्थिक दिक्कतो के चलते मनपा के लिए अपना कामकाज जारी रखना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बकाया व नियमित कर संकलन करने की ओर पूरा ध्यान दिया जाएगा. इस समय आयुक्त शर्मा ने यह भी स्वीकार किया कि, जहां रेसीडेन्शियल श्रेणी वाले अधिकांश करदाताओं द्वारा अपने करों की अदायगी लगभग नियमित तौर पर की जाती है. वहीं कमर्शियल व इंडस्ट्रीयल श्रेणी वाले करदाताओं द्वारा बडे पैमाने पर कर बकाया रखा जाता है. ऐसे में अब बडे-बडे कमर्शियल मार्केटों व मॉल सहित मनपा क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाई की ओर बकाया रहनेवाले कर की भारी-भरकम राशि को वसूल करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत शनिवार 2 अगस्त से ही शहर के अलग-अलग इलाको में संपत्ति कर वसूल हेतु विशेष शिविर लगाने का काम शुरु किया जा रहा है.
* मनपा की आय बढाने विज्ञापन एवं पे एंड पार्क का भी सहारा
इस समय आयुक्त सौम्या शर्मा ने यह भी कहा कि, मनपा की आय को बढाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा. जिसके तहत शहर के दर्शनी हिस्सों में होर्डींग व फ्लेक्स के लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही साथ मनपा की संपत्तियों के दर्शनी हिस्सों को भी विज्ञापनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा शहर में पे एंड पार्क की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी और इस जरिए भी मनपा की आय को बढाने का प्रयास होगा.
* सभी कमर्शियल मार्केटो में पार्किंग की सुविधा अनिवार्य
इस साक्षात्कार के दौरान जब मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा का ध्यान इस बात की ओर दिलाया गया कि, शहर में वाहनों की पार्कींग हेतु समुचित सुविधाएं ही उपलब्ध नहीं है और अधिकांश व्यापारिक संकुलो में पार्किंग हेतु छोडी जानेवाली जगह का कमर्शियल प्रयोग किया जा रहा है, तो आयुक्त सौम्या शर्मा का कहना रहा कि, शहर के सभी कमर्शियल मार्केटों, मॉल तथा होटल व रेस्टॉरेंट में पार्किंग की सुविधा रहना बेहद अनिवार्य है और यदि ऐसा नहीं किया गया है, तो वे संबंधितों के नाम नोटिस जारी करते हुए संबंधित स्थानों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाएंगी और इसकी अनदेखी करनेवालो के खिलाफ आवश्यक कदम उठाते हुए जरुरी कार्रवाई भी की जाएगी.
* सरकार से जरुरी फंड लाने का होगा प्रयास
इस वार्तालाप के दौरान आयुक्त सौम्या शर्मा ने मनपा की बेहद कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए बताया कि, कई कामों के लिए राज्य सरकार से जरुरी फंड लाने का भी पूरा प्रयास किया जा रहा है. ताकि स्थानीय स्तर पर विभिन्न कामों को गतिमान किया जा सके.
* सडक किनारे खुले में नहीं होने दी जाएगी मांस विक्री
शहर की साफसफाई को लेकर बेहद धीरगंभीर रहनेवाली आयुक्त सौम्या शर्मा ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि, शहर में कहीं पर भी सडक किनारे खुले में मांस विक्री नहीं होने दी जाएगी. इसे लेकर नागरिकों की ओर से बडे पैमाने पर शिकायते प्राप्त हुई है. ऐसे में मनपा के स्वच्छता एवं स्वास्थ विभाग को सक्रिय करते हुए शहर में सडकों के किनारे खुलेआम होनेवाली मांस विक्री को बंद करवाने के निर्देश जारी किए गए है.
* मनपा की शालाओं की स्थिति बेहतर
इसी बातचीत के दौरान आयुक्त सौम्या शर्मा ने मनपा की शालाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि, मनपा की शालाओं में पट संख्या किसी भी लिहाज से कम नहीं है और मनपा की शालाओं में भी अब अंग्रेजी माध्यम की पढाई व डिजिटल क्लास रुम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा मनपा की सभी शालाओं की इमारतों एवं वर्ग कक्षाओं का सेफ्टी ऑडीट भी नियमित रुप से कराया जाता है और मनपा शालाओं की जिन इमारतों की स्थिति को लेकर थोडाबहुत भी कोई संदेह होता है, वहां से मनपा शाला को कहीं अन्य शिफ्ट करने का काम किया जाता है.
* आपका शहर है आपका अपना, आपको ही सजग रहना होगा
इस पूरी बातचीत के दौरान मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने कई बार अमरावतीवासियों के नाम एकतरह का आवाहन करते हुए कहा कि, वे आज अमरावती में आयुक्त के तौर पर पदस्थ है और यहां पर अपना 100 फीसद योगदान देने के लिए तैयार है. परंतु दो-तीन साल में उनका यहां से तबादला हो जाएगा और उनके स्थान पर किसी नए अधिकारी की नियुक्ति होगी. इससे पहले भी ऐसा होता आया है और आगे भी ऐसा ही होता रहेगा. लेकिन अमरावतीवासियों को इसी शहर में रहना है, क्योंकि यह आप सभी का अपना शहर है और यह केवल एक शहर नहीं बल्कि अमरावतीवासियों की अपनी पहचान है. ऐसे में अमरावतीवासियों ने भी अपने शहर को स्वच्छ, सुंदर व स्मार्ट बनाए रखने के काम में अपना 100 फीसद योगदान देने की तैयारी रखनी चाहिए. यदि अमरावतीवासी अपनी इस जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक पूरा करे, तो मनपा प्रशासन अन्य कामों को भी प्रभावी एवं पारदर्शक तरीके से करने के लिए समर्थ व सक्षम रहेगा.





