पवन वानखडे हत्याकांड के चारों आरोपी 21 तक रिमांड पर

हत्याकांड के 12 घंटे के भीतर दबोचे गए थे सभी आरोपी

अमरावती/दि.17- भाजीबाजार परिसर में सोमवार की रात घटित पवन पंजाबराव वानखडे हत्याकांड में क्राईम ब्रांच के दल द्बारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को खोलापुरी गेट पुलिस ने न्यायालय में पेश कर 21 दिसंबर तक रिमांड पर लिया हैं.
पवन वानखडे हत्याकांड में क्राईम ब्रांच के दल ने चारों आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वैभव उर्फ समीर उर्फ चिकन्या गणेश पत्रे (24), साहिल आत्माराम हिरपुरकर (19), सूरज प्रमोद पीडेकर (25) और सौरभ कैलासराव विजयकर (23) का समावेश हैं. खोलापुरी गेट पुलिस ने इन चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 21 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया हैं.

* पुलिस आयुक्त राकेश ओला पहुंचे घटनास्थल
नवनियुक्त पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने मंगलवार 16 दिसंबर को अपरान्ह 4 बजे पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाला. पश्चात उन्होंने सभी थानेदारों की बैठक ली और देर शाम वे भाजी बाजार घटनास्थल पहुंचे जहां पवन वानखडे की हत्या हुई थी. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद वे मृतक पवन वानखडे के निवासस्थान गए. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. पश्चात से अंबादेवी मंदिर दर्शन के लिए गए. जहां मंदिर के विश्वस्तों ने उनका सत्कार किया.

Back to top button