प्रभाग 18 में राकांपा के चारों प्रत्याशियों को मिल रहा जनता का साथ
एड. प्रणाक्षी झांबानी, अभिषेक हजारे, वैशाली ढेपे व एड. नीलेश सुरंजे की दावेदारी को प्राप्त हो रहा जनसमर्थन

* चारों प्रत्याशियों ने अपने प्रभाग के विकास का व्हीजन रखा मतदाताओं के सामने
* विधायक सुलभा खोडके व विधायक संजय खोडके ने अपने चारों प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन मांगा
अमरावती/दि.3 – स्थानीय प्रभाग क्र. 18 राजापेठ-संत कंवरराम में मनपा चुनाव हेतु अजीत पवार गुट वाली राकांपा द्वारा अ-सीट से एड. प्रणाक्षी मयूर झांबानी (मालवीय), ब-सीट से अभिषेक अशोक हजारे, क-सीट से वैशाली सतीश ढेपे व ड-सीट से एड. नीलेश रामकृष्ण सुरंजे को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है. जिनकी दावेदारी को प्रभाग 18 के मतदाताओं की ओर से अच्छा-खासा प्रतिसाद मिल रहा है. साथ ही राकांपा नेता व विधायक संजय खोडके तथा विधायक सुलभा खोडके एवं पार्टी के युवा नेता यश खोडके के नेतृत्व में चारों प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे प्रचार को भी प्रभाग के मतदाताओं की ओर से समर्थन मिल रहा है.
प्रभाग क्र. 18 राजापेठ-संत कंवरराम में अजीत पवार गुट की ओर से प्रत्याशी रहनेवाले एड. प्रणाक्षी झांबानी, अभिषेक हजारे, वैशाली ढेपे व एड. नीलेश सुरंजे ने प्रभाग के मतदाताओं के समक्ष प्रभाग सहित पूरे शहर के विकास का व्हीजन रखने के साथ ही अपने दावेदारी को लेकर पक्ष रखते हुए कहा है कि, राजनीति में भी उच्च शिक्षित व सुसंस्कृत तथा सामाजिक संवेदना रखनेवाले नागरिकों का प्रतिनिधित्व हो, इस उद्देश्य के चलते उन्होंने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है और उनका मुख्य उद्देश्य सामान्य मेहनतकशों को न्याय, युवाओं को काम, महिलाओं को सुरक्षा तथा वंचित व शोषित घटकों को अधिकार दिलाना है. साथ ही साथ प्रभाग क्र. 18 राजापेठ-संत कंवरराम में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही इस प्रभाग को स्वच्छ व सुंदर बनाना है. जिसके लिए प्रभाग क्र. 18 राजापेठ-संत कंवरराम के सभी मतदाताओं ने अजीत पवार गुट वाली राकांपा के चारों प्रत्याशियों के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.





