अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्र-कुलगुरु के कार्यालय में प्रदर्शन
आचार्य कक्ष की कार्यवाही में अनियमितताओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

* गलत शुल्क वसूली के खिलाफ आंदोलन का रुख अपनाने की चेतावनी
अमरावती/दि.20 -संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के आचार्य कक्ष की कार्यवाही में लगातार हो रही अनियमितताओं के संदर्भ में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय विभागीय संगठन की ओरसे प्र-कुलगुरु डॉ. महेंद्रजी ढोरे को एक विस्तृत निवेदन प्रस्तुत किया गया. इस निवेदन में रेग्युलेशन 2022 के अंतर्गत अपेक्षित प्रक्रियाओं के अनुसार पारदर्शी, सुसंगत और शोधार्थी हितकारी कार्यवाही करने की मांग की गई है.
महासंघ की विभागीय अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. मीनल भोंडे और विभागीय महामंत्री प्रा. डॉ. मंगेश अडगोकर के नेतृत्व में प्रस्तुत इस निवेदन में विश्वविद्यालय के निदेश क्रमांक 41/2025 और अधिसूचना क्रमांक 157/2024 के कार्यान्वयन में गंभीर त्रुटियाँ होने की बात कही गई है. रेग्युलेशन 2022 के अनुसार मूल्यांकन प्रक्रिया न करना, अनुसंधान केंद्र मान्यता शुल्क में विसंगति, प्लेजरिज्म जांच में तकनीकी त्रुटियाँ, रिव्यू पेपर से संबंधित शर्त, प्रबंध प्रस्तुत करने हेतु समयवृद्धि, अनुसंधान केंद्र मान्यता प्रक्रिया, प्राध्यापकों को अवसरों के विषय में महासंघ की भूमिका आदि मुद्दे रखे गए.
बैठक के दौरान महासंघ ने बताया कि कुछ प्राध्यापकों की समितियों में बार-बार नियुक्तियाँ हो रही हैं जबकि अन्य पात्र प्राध्यापकों को अवसर नहीं मिल रहे. इस पर मा. प्र-कुलगुरु ने सकारात्मक उत्तर दिया और कहा कि आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. बैठक के अंत में महासंघ ने प्र-कुलगुरु डॉ. महेंद्र ढोरे का आभार व्यक्त किया और सभी मुद्दों पर सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को बधाई दी. इस अवसर पर महासंघ के प्रतिनिधिमंडल में विभागीय महामंत्री डॉ. मंगेश अडगोकर, कोषाध्यक्ष डॉ. दिनेश खेडकर, शहर महामंत्री डॉ. अरुण हरणे डॉ. हेमंत चांडक, डॉ. निलिमा अंबाडकर, डॉ. सुमेरसिंह ठाकुर, प्राचार्य डॉ. उदय मांजरे, डॉ. वामन जवंजाल, प्रा. डॉ. किशोर पूरी आदि उपस्थित थे.





