14 कोें अखिल भारतीय कवि संम्मेलन
ओसवाल महिला मंडल का आयोजन

अमरावती /दि.12 – ओसवाल महिला मंडल द्वारा शहर के काव्य प्रेमियों के लिए फिर एक बार अखिल भारतीय कवि संम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. रविवार 14 सितंबर को शाम 7 बजे बडनेरा रोड स्थित शुभम मंगलम में यह आयोजन होगा.
कवि संम्मेलन में हास्य व्यंग्य कवी मनोहर बौद्ध मसकरा (उजैन), विनोद सोनी (मुंबई), विनोद नयन (जबलपुर), रामबख्श गुप्ता ऐहसास (नागपुर), तेज प्रताप तेज (बैतुल), श्रृंगार, गित-गजल कवियत्री, डॉ किरण पांचाल, (इंदौर), कविता का पठन करेंगे वहीं कवि संम्मेलन का संचाालन हास्य कवियत्री डॉ.ममता मेहता करेंगी.
शहरवासियों के लिए संयोजक टि.वी. फेज ने हास्य व्यंग्य का नि:शुल्क आयोजन किेया है. इस आयोाजन को सफल बनाने अध्यक्षा सरला लुनिया, सचिव संगीता संचेती, कोषाध्यक्षा मंगला आंचलीया, प्रकल्प अधिकारी ममता कर्नावत, माधुरी बोकरिया, अर्चना सिंघवी, मीनल भंसाली, ऋतुजा कुचारिया, प्रयास कर रही हैं. सभी काव्य प्रेमी श्रोताओं से इस नि:शुल्क आयोजन लाभ लेने का आवाहन ओसवाल महिला मंडल द्वारा किया गया है.





