धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर सभी विशेष रेलगाडियों को बडनेरा में स्टॉपेज

अमरावती /दि.29– मध्य रेलवे ने धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस निमित्त अकोला, भुसावल, पुणे, नाशिक, सोलापुर व मुंबई से नागपुर के बीच विशेष अनारक्षित रेलगाडियां चलाने का निर्णय लिया है और इन सभी रेलगाडियों को बडनेरा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है.
इस संदर्भ में मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विशेष गाडी संख्या 01215 पुणे-नागपुर ट्रेन 1 अक्तूबर को दोपहर 2.50 बजे पुणे स्टेशन से छुटेगी और दूसरे दिन सुबह 7.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. वहीं विशेष गाडी संख्या 01216 नागपुर-पुणे ट्रेन आगामी 2 अक्तूबर को रात 11 बजे नागपुर स्टेशन से छुटेगी और दूसरे दिन दोपहर 4.50 बजे पुणे पहुंचेगी.
गाडी संख्या 01217 नाशिक रोड-नागपुर मेमू विशेष ट्रेन 1, 2 व 3 अक्तूबर को शाम 6 बजे नाशिक रोड स्टेशन से छुटेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी. वहीं गाडी संख्या 01224 आगामी 2 अक्तूबर को नागपुर से दोपहर 4.20 बजे छुटेगी और अगले दिन सुबह 4.15 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी. जबकि गाडी संख्या 01226 आगामी 2 व 4 अक्तूबर को नागपुर स्टेशन से रात 12 बजे छुटेगी और उसी रात 11.15 बजे नाशिक रोड स्टेशन पहुंचेगी.
विशेष गाडी संख्या 01019 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-नागपुर ट्रेन 1 अक्तूबर को सीएसएमटी मुंबई से दोपहर 2.15 बजे छुटेगी और अगले दिन सुबह 6.10 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी. वहीं गाडी संख्या 01020 नागपुर-मुंबई ट्रेन 2 अक्तूबर को रात 10.10 बजे नागपुर स्टेशन से छुटेगी और अगले दिन शाम 5.20 बजे सीएसएमटी मुंबई स्टेशन पहुंचेगी. इसके अलावा गाडी संख्या 01132 नागपुर-अकोला विशेष ट्रेन 2 अक्तूबर को शाम 6.40 बजे नागपुर से छुटेगी और रात 11.30 बजे अकोला पहुंचेगी.

Back to top button