तीनों ने लगाई फांसी, एक ने किया विष प्राशन

आत्महत्या की चार घटनाएं दर्ज

अमरावती/ दि. 4-जिले में खुदकुशी का सिलसिला नहीं रूक रहा है. गांव देहात और शहरी भागों में लगातार विविध कारणों से लोग आत्मघात कर रहे हैं. देखा जाए तो देश में मृत्यु का एक बडा कारण आत्महत्या बन गया है. एक सर्वे में पिछले सप्ताह बताया गया कि 17 प्रतिशत मौत आत्मघात के कारण हो रही है. इस आंकडे ने सभी को सन्न कर दिया है. ऐसे में जिले के देहात में 3 और शहरी क्षेत्र में एक आत्महत्या का केस उजागर हुआ.
रहिमापुर थाना अंतर्गत कालगव्हाण में नाबालिग छात्रा ने घर में ही फांसी लगा ली. उसकी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया. पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन आरंभ की है. उधर नांदगांव खंडेश्वर के मंगरूल चव्हाला थाना अंतर्गत पिंपरी निपाणी में युवक ने फांसी लगा ली. उसका नाम प्रणित सुरेश बेले है. तीसरी घटना वरूड थाना क्षेत्र के नागपुर रोड पर गुल्हानेवाडी में हुई. अंकुश प्रभाकर पेटे ने पेट की बीमारी से स्वस्थ होकर विषप्राशन कर लिया.

 

Back to top button