शहर के तीनों उडानपुल थर्टी फर्स्ट की रात से सुबह तक रहेंगे बंद
शहर यातायात शाखा के एसीपी खताले ने जारी किए आदेश

अमरावती/दि.30- थर्टी फर्स्ट को हर तरफ आनंदोत्सव बडे धूमधाम से मनाया जाता है, ऐसे में कही कोई अनुचित घटना घटित न होने की दृष्टि से शहर यातायात शाखा ने शहर के तीनों उडानपुल थर्टी फर्स्ट की रात 10 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किए है.
सहायक पुलिस आयुक्त संजय खताले ने प्रेस विज्ञाप्ति में बताया है कि 31 दिसंबर की मध्यरात्रि के बाद नववर्ष की शुरूआत होनेवाली हैं. नववर्ष के स्वागत निमित्त कुछ नागरिक विशेषकर युवावर्ग आनंदोत्सव मनाते हैं. कुछ नागरिक बीयरबार, ढाबे, होटल में शराब का सेवन कर रात के समय सडकों पर मोटर साईकिल पर दो अथवा दो से अधिक व्यक्ति बैठाकर तेज रफ्तार से वाहन चलाते है, ऐसी स्थिति में वाहन चलाते समय वाहन चालक का संतुलन बिगड सकता है. जिससे गंभीर दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इसी तरह शराब का सेवन करने के बाद वाहन चालक द्बारा कोई विवाद किया गया तो अन्य गंभीर स्वरूप के अपराध घटित हो सकते है. इस पर प्रतिबंध करना आवश्यक है. इस कारण आम नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से 31 दिसंबर की रात 10 बजे से 1 जनवरी 2026 के सुबह 6 बजे तक गाडगेबाबा समाधी से शिवाजी शिक्षण संस्था व नेहरू स्टेडियम की तरफ जानेवाले उडानपुल, इर्विन चौक से राजापेठ पुलिस स्टेशन उडानपुल और कुथे हॉस्पिटल से नंदा मार्केट व कुशल ऑटो की तरफ जानेवाले उडानपुल से आवागमन करनेवाले सभी तरह के वाहनों पर उपरोक्त कालावधि तक प्रवेश बंदी करने की दृष्टि से पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) ने अधिसूचना निर्गमित की है. यातायात विभाग की तरफ से सभी नागरिक व वाहन धारकों को अवाहन किया गया है कि इस आदेश का कडाई से पालन करें और नूतन वर्ष मनाते समय अपने वाहन सावधानीपूर्वक चलाते हुए यातायात नियम का पालन कर पुलिस व यातायात विभाग को सहयोग करें.





