अमरावती के प्रशांत नगर के पास फायरिंग करनेवाले तीनों पकडे गए
पकडे गए आरोपियों में एक नाबालिग का भी समावेश, पूछताछ जारी

* प्रशांत नगर बगीचे के पास आयडीयल हेअर सलून पर हुए झगडे में चली थी पिस्तौल
अमरावती/दि.29- कल 28 अगस्त को सुबह 11 बजे के आसपास स्थानीय प्रशांत नगर बगीचे के पास स्थित आयडीयल हेअर सलून नामक प्रतिष्ठान पर पहुंचकर अज्ञात युवकों द्वारा झगडाफसाद व पत्थरबाजी करने के साथ ही फायरिंग किए जाने की घटना घटित होने का मामला सामने आया था. जिसे लेकर अयान शेख जावेद शेख (21, फ्रेजरपुरा) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने सैयद अबूझर सैयद सलीम (22, हबीब नगर) व मो. रिहान मो. असलम (24, सुफियान नगर) सहित एक नाबालिग के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. जिनसे अब कडाई के साथ पूछताछ की जा रही है.
इस संदर्भ में आयडीएल हेअर सलून के संचालक अयान शेख द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह 28 अगस्त को सुबह 11 बजे अपने पिता जावेद शेख के साथ अपनी दुकान के सामने खडा था, तभी तीनों आरोपी एक दुपहिया वाहन पर सवार होकर आए तथा उन दोनों के साथ गालिगलौज करते हुए उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी. इस समय सैयद अबूझर ने अपनी पैंट की कमर से पिस्तौल निकाली तथा मो. रिहान ने बाइक पर टंगी तलवार निकाली तथा अयान शेख व उसके पिता जावेद शेख की ओर दौडे. यह देखते ही दोनों बाप-बेटे अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे तो सैयद अबूझर ने अयान व उसके पिता को जान से मार देने के इरादे से उनकी ओर निशाना साधते हुए पिस्तौल से गोली चलाई. इस शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 (1), 351 (2), 352 व 3 (5) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 व 4/25 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की. साथ ही एक नाबालिग सहित सैयद अबूझर सैयद सलिम व मो. रिहान मो. असलम को खोज निकालते हुए उन्हें अपनी हिरासत में लिया. तीनों आरोपियों से पुलिस बेहद कडाई के साथ पूछताछ कर रही है. साथ ही इस हमले और फायरिंग की घटना से जुडी वजहों को भी तलाशा जा रहा है.





