महाविरतण टीम पर बेडरूम तक घुसपैठ का आरोप घर में वीडियो शूटिंग से विवाद तेज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंदराव देशमुख के घर हुई कार्रवाई पर परिवार ने की महिला आयोग से शिकायत

चांदूर रेलवे/दि.13 – निंभा के प्रतिष्ठित नागरिक और कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोविंदराव देशमुख के निवासस्थान पर महावितरण के निरीक्षण दल द्बारा की गई कार्रवाई ने बडा विवाद खडा कर दिया हैं.
जानकारी के अनुसार 10 से 12 कर्मचारियों का दल जिसमें 2 महिला कर्मचारी भी शामिल थी, बिनी किसी पूर्व सूचना या अनुमति के सिधे घर के अंदर प्रवेश कर लिया. उस समय घर में केवल एक महिला मौजूद थी. जिसकी तबियत काफी खराब थी. परिवार का आरोप है कि पथक के कर्मचारी सीधे बेडरूम तक जा पहुंचे और घर के परिसर व कमरों का वीडियो शूट भी किया, जो पूरी तरह नियमों के खिलाफ और परिवार की गोपनियता का गंभीर उल्लंघन है. जांच के बाद महावितरण को किसी भी प्रकार की बिजली चोरी का मामला नहीं मिला. परिवार ने इसे मनमानी कार्रवाई बताते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से जुडे नियमों की खुलेआम अवहेलना की गई हैं गोविंदराव देशमुख का आरोप है कि मेरी छवि खराब करने और मेरे राजनीतिक प्रभाव को कम करने के लिए यह पूरा प्रकार जानबूझकर रचा गया. मुझे गलत तरीके से बदनाम करने की कोशिश हुई हैं. देशमुख परिवार ने इस मामले की शिकायत महावितरण कार्यालय और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग में लिखित रूप से की हैं. तथा संबंधित अधिकारियों पर कडी कार्रवाई की मांग की हैं. घटना के बाद क्षेत्र के नागरिकों में भी तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही हैं.

* वीडियो शूटिंग नहीं की
इस मामले में कहीं भी वीडियों शूटिंग नही की गई हैं. प्राप्त शिकायत की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को दे दी गई हैं और जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
– धर्मपाल स्थूल, उपकार्यकारी अभियंता,
महावितरण चांदूर रेलवे.

Back to top button