एलायंस एयर का बुधवार को भी नही उडा मुंबई के लिए विमान
कल से दोपहर 1ः50 पर मुंबई से आएगा विमान

* दोपहर 2ः15 पर भरेगा उडान
अमरावती /दि.18 – एलायंस एयर ने पहले तो कोहरे का कारण बताकर बेलोरा एयरपोर्ट से उडाने रद्द कर दी थी. उसके बाद 17 दिसंबर से नए शेड्यूल के साथ मुंबई- अमरावती-मुंबई उडान शुरू करने की सुचना दी थी. लेकिन बुधवार 17 दिसंबर को बेलोरा एयरपोर्ट पर न तो मुंबई से एलायंस एयर का विमान आया. और न ही मुंबई के लिए उडान भरी इसके चलते अमरावती के हवाई यात्री काफी परेशान दिखाई दे रहे है.
उल्लेखनीय है कि एलायंस एयर ने नवंबर के अंत से कोहरे का बहाना बनाकर 17 दिसंबर तक के लिए सुबह की मुंबई के लिए उडान रद्द कर दी थी. इसके बाद दिसंबर मध्य में एलायंस एयर ने एक नया शेड्यूल जारी कर 17 दिसंबर से फ्लाइट शुरू करने की जानकारी दी थी. लेकिन 17 दिसंबर को न तो मुंबई से अमरावती के लिए फ्लाइट आई और नही अमरावती से मुंबई के लिए किसी विमान ने उडान भरी.
नए शेड्यूल से राहत कम असुविधा ज्यादाः उल्लेखनीय है कि नए शेड्यूल के मुताबिक अब मुंबई से अमरावती के लिए विमान 12ः30 बजे उडान भरेगा और 1ः50 बजे बेलोरा एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. बेलोरा एयरपोर्ट पर 25 मिनट रूकने के बाद यह विमान 2ः15 बजे मुंबई के लिए उडान भरेगा. और मुंबई एयरपोर्ट पर करीब 2ः25 बजे उतरेगा. इससे पहले मुंबई से सुबह के समय विमान आता था. और 1ः15 बजे के करीब मुंबई के लिए उडान भरता था. इस समय की फ्लाइट से अमरावती के हवाई यात्रियों को काफी राहत मिली थी. लेकिन अब फ्लाइट का समय बदलकर वापस 2ः15 बजे कर दिए जाने के कारण लोगों को राहत की जगह असुविधा हो रही है.
यात्री हुए परेशानः अमरावती से मुंबई उडान भरनेवाली फ्लाइट के समय बदलने और उडान के दिनों में कमी कर दिए जाने से अमरावती के हवाई यात्री काफी परेशान हो गए है. इसके चलते अमरावती से मुंबई उपचार करने के लिए जानेवाले मरीजों,व्यापारीयों को अपनी यात्रा को मैनेंज करने में बडी परेशानी हो रही है.
जनवरी में चेंज हो सकता है. शेड्यूलः इस बीच एमएडीसी से जुडे अधिकरीयों का कहना है कि. विमानन कंपनियों को हर दिन का शेड्यूल एयरपोर्ट को भेजना आवश्यक है. फिलहाल 31 दिसंबर तक का शेड्यूल आया है. जनवरी के लिए आनेवाले नए शेड्यूल में संभवर्त वापस सुबह की विमान सेवा शुरू हो सकती है.
* अब सिर्फ सोमवार-शुक्रवार को ही फ्लाइट
इस बीच एयरपोर्ट रख-रखाव के लिए तैनात महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी के अधिकारीयों ने बताया है कि. एलायंस एयर सप्ताह में सिर्फ सोमवार और शुक्रवार को ही उडान भरेगी. जबकि पहले अमरावती से मुंबई के लिए सप्ताह के तीन दिन यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उडान सुविधा उपलब्ध थी.





