मनपा का स्टडी सेंटर खोलने की अनुमति दें
जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – गोपाल नगर में चलाये जा रहे मनपा के स्टडी सेंटर को खोलने की अनुमति देने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि, शहर में निजी ग्रंथालय शुरू हो चुके है. लेकिन शासकीय ग्रंथालय अभी भी बंद है. जिसके चलते छात्रों को स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने में दिक्कते आ रही है. कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए गोपाल नगर का स्टडी सेंटर खोलकर देने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते ऋषिकेश डांगे, सुमीत बहलचामा, आनंद भुजबल, राहूल लोणारे, सौरभ खैरकर, निकितेश भागवत मौजूद थे.





