धामणगांव में लगभग सीधी टक्कर

कांग्रेस और बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर

* नगराध्यक्ष के बाद सदस्यों में भी दो को छोड अन्य दलों के प्रत्याशी हटे
धामणगांव रेलवे/ दि. 21- 2 दिसंबर को होने जा रहे नगर परिषद चुनाव में नगराध्यक्ष के बाद अब सदस्य पदों के लिए भी यहां बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर के आसार हो गये हैं. आज दोपहर नाम वापसी के अंतिम दिन उक्त दोनों दलों को छोडकर सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने नाम पीछे ले लिए थे. प्रभाग क्रमांक 5 ब में 2 निर्दलीय प्रवीण रोहणकर तथा मधुकर लोहबरे डटे रहने की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि शिवसेना उबाठा के तीनों प्रत्याशियों और राष्ट्रवादी कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार ने नाम पीछे ले लिया. जिससे अब 20 सदस्यों हेतु 42 प्रत्याशी मैदान में शेष है.
अमरावती मंडल पहले ही समाचार दे चुका है कि नगराध्यक्ष चुनाव मे बीजेपी की अर्चना अडसड और कांग्रेस की वर्षा देशमुख के बीच सीधी टक्कर होने जा रही है. अब वहीं स्थिति वार्डो के सदस्य पद चुनाव में भी हो गई है. फलस्वरूप विधायक प्रताप अडसड एवं कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप हेतु यहां प्रतिष्ठा की लडाई बन गई है.
धामणगांव की इसी प्रतिष्ठापूर्ण लडाई में शिवसेना उबाठा के तीनों प्रत्याशियों देउलकर नरेंद्र सुधाकर, अतुल वसंत चौधरी और अरूणा गावंडे ने कांग्रेस प्रत्याशियों के फेवर में नाम पीछे ले लिया. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस के विनोद तलवारे, विनोद रामाजी तिरले एवं प्रवीण रामचंद्र इंगले ने बीजेपी प्रत्याशियों के फेवर में नाम पीछे लेने की घोषणा का समाचार है. अब केवल प्रभाग 5 की ब सीट पर दो निर्दलीय रोहणकर और लोहबरे डटे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के रवि कुकरेजा तथा कांग्रेस के प्रवीण चिंचे से होने जा रहा है.
वार्ड निहाय मैदान में डटे प्रत्याशियों की सूची
प्रभाग 1 अ – चौधरी नरेंद्र अण्णाजी और देशमुख नितिन रमेश.
प्रभाग 1 ब – भोेगे मंजीरी अतुल और गाडबैल वैशाली विजय
प्रभाग 2 अ- खोब्रागडे प्रतिभा प्रदीप, मडामे अनिता बंडू
प्रभाग 2 ब- कांकरिया हेमकरण मांगीलालजी और भोगे स्वप्निल भानुदास
प्रभाग 3 अ- शेख शिरीन रोशन और शिरभाते मनीषा विनय
प्रभाग 3 ब- कुचेरिया संदेश नंदकिशोर और मूंधडा गिरीश पुखराज
प्रभाग 4 अ- साहू रीना विजय और भालेकर रीता जयवंत
प्रभाग 4 ब- द्बिवेदी गोपाल शांतिलाल और लोंदे गोपाल पुंंडलिक
प्रभाग 5 अ- शेलोकार रंजना महेन्द्र और विधले शीतल अरूण
प्रभाग 5 ब- कुकरेजा रवि माधव दास, चिंचे प्रवीण रामकृष्ण,रोहनकर, प्रवीण बबन और लोहबरे मधुकर हनुमंत
प्रभाग 6अ -पतके मुरलीधर सखाराम और भोगे आशीष सुभाष
प्रभाग 6 ब- बागडे सीमा विजय और जगताप नंदा बबन
प्रभाग 7 अ- जवंजाल प्रियंका रितेश और कान्हेरकर सुचिता मनीष
प्रभाग 7 ब- राठी दर्शन अनिल कुमार और काले विजय पांडुरंग
प्रभाग 8 अ- राय जगदीश प्रेमचंद और शिंदे आशीष गोरखनाथ
प्रभाग 8 ब- उपरीकर काजल अजय तथा जायस्वाल शारदा नरेंद्र
प्रभाग 9 अ- पेंदाम सीमा गजानन और मडावी सुनीता उत्तम
प्रभाग 9 ब- बुटले विलास सुभाषराव और डहाने चंदू पंजाबराव
प्रभाग10 अ- मारवे अंजली सुजीत और वानी कैलाश वैभव
प्रभाग 10 ब- बडगैया अंशुल श्यामलाल और शेख मंजूर रउफ

Back to top button