तोरण के लिए अमर ज्वेलरी बडा नाम

जवाहर रोड पर पधारे फैन्सी दीए, कुंदन वर्क रंगोली

* हैगिंग लडियो, फ्लॉवर की भरपूर रेंज में जोरदार ग्राहकी
अमरावती/ दि. 15- जवाहर रोड के अमर ज्वेलरी में दिवाली की जोरदार खरीदी गृहणियां चाव से कर रही है. एक ही छत के नीचे तोरण की भरपूर रेंज से लेकर रंगोली फैन्सी दीए, लडियों, फ्लॉवर की अपने बजट में रेंज मिलने से गृहणियां खुश होने का दावा संचालक प्रकाश उधवानी ने किया. अमरावती मंडल से बातचीत में उधवानी ने बताया कि कम रेट से लेकर उंची रेंज तक माल और आकर्षक रंग संगती के कारण ग्राहकी अच्छी बनी हुई है. उसी प्रकार वूलन रंगोली नया आयटम रहने पर भी बढिया मात्रा में पसंद किया जा रहा है. दिवाली तक रोज रात 11 बजे तक दुकान शुरू रहने की जानकारी भी प्रकाश उधवानी ने दी.
उन्होंने बताया कि महिलाएं अपने घर और परिसर को दिवाली के मौके पर सजाने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती. यही बात ध्यान में रखकर अमर ज्वेलरी ने प्रत्येक बजट का ध्यान पिछले दो दशकों से बराबर रखा है. इस बार भी तैयार रंगोली की रेंज मात्र 90 रूपए से शुरू होती है. 160 और 300 रूपए में आकर्षक रंगोली उपलब्ध होने से महिला वर्ग बडा प्रसन्न होकर खरीदारी कर रहा है.
* तोरण का माल ही माल
अमर ज्वेलरी में फैन्सी तोरण की 30 रूपए से लेकर 1200 रूपए तक रेंज सामान्य ग्राहकों के लिए रहने के साथ उसके नये कलर्स और डिजाइन काफी पसंद किए जा रहे है. गत नवरात्रि से अभी तक दो बार स्टॉक खत्म हो गया था. बार- बार माल मंगाना पडा. वह भी काफी डिमांड में रहने की जानकारी संचालक प्रकाश उधवानी ने दी और बताया कि फैन्सी दीए, फ्लोटिंग कैंडल, शुभ -लाभ, पगलिया, हैगिंग, लडिया, फ्लॉवर्स 3 फीट, 6 फीट, 10 फीट के अलग- अलग रेंज के रहने से सभी बडे पसंद कर रहे है और हाथों हाथ खरीदी कर रहे हैं.

 

Back to top button