मनपा आयुक्त ने किया अंबा देवी परिसर का जायजा
पार्किंग के लिए नियोजनबध्द ब्यौरा तैयार करने तथा स्वच्छता को लेकर दिए संबंधितो को निर्देश

अमरावती /दि.18 – मनपा निगमायुक्त सौम्या शर्मा ने गुरुवार, 17 जुलाई को अंबादेवी, एकवीरादेवी के परिसरों का मुआयना किया. परिसर में बढ़ती भीड़ के कारण निर्माण होने वाला यातायात और स्वच्छता की समस्या को ध्यान में लेकर उन्होंने संबंधित विभागों को तत्काल उपाययोजना चलाने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए ससनर और निर्माण कार्य विभागों को नियोजनबद्ध ब्यौरा तैयार करने के आदेश दिए तथा अतिक्रमण विभाग को यातायात बाधित न हो, इस बात की सावधानी बरतने की सूचना दी गई. इसी प्रकार यातायात विभाग को भी इसमें सक्रिय सहभाग लेने के स्पष्ट निर्देश दिए, इस परिसर में रोजाना बड़े प्रमाण में नागरिक आते हैं, इसलिए सर्वसमावेशक ब्यौरे की आवश्यकता है. अंबादेवी संस्थान, एकवीरादेवी संस्थान ने मनपा से समन्वय साधकर इस परिसर को नियोजनबद्ध पद्धति से विकसित होने के लिए एकत्रित बैठक लेने का निर्णय लिया गया है.
आयुक्त ने अंबा नाला पुल पर की रिक्त जगह का पार्किंग के लिए उपयोग कैसे किया जा सकेगा, इस संबंध में भी विस्तृत चर्चा की. अंबानाला स्वच्छ किया गया है. फिर भी फिलहाल भारी मात्रा में वहां कचरा, निर्माल्य व कपड़े तथा अन्य वस्तुएं नाले में डाली जा रही है, ऐसा दिखाई दिया. पश्चात इसी पृष्ठभूमि पर नाले की स्वच्छता भी जेसीबी मशीन द्वारा शुरू है और नाले का गाद तत्काल उठाने के आदेश भी उन्होंने दिए. निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने नागरिकों से आवाहन किया कि, नाले में कचरा न डालें ऐसा करते हुए कोई पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी, जहां यंत्र सामग्री नहीं पहुंच पाती है वहां छोटे यंत्र अथवा मनुष्य बल की सहायता से स्वच्छता की जाए, उसी प्रकार नाले में पानी जमा न हो, इसलिए तत्काल उपाययोजना करने के निर्देश भी आयुक्त ने दिए. इस निरीक्षण दौरे में वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजय जाधव, संयुक्त आयुक्त भूषण पुसतकर, बाजार लाइसेंसिंग विभाग के संयुक्त आयुक्त दीपक खडेकर, सहायक नगर रचनाकार कांचन भावे, उपअभियंता प्रमोद इंगोले, लक्ष्मण पावड़े, हेमंत महाजन, अतिक्रमण प्रमुख योगेश कोल्हे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे, स्वास्थ्य निरीक्षक धनीराम कलोसे, रोहित हडाले, प्रीतम रामटेके, मनीष हिरोडे आदि सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.





