अंबा एक्सप्रेस आज से नियमित मुंबई तक चलेगी
मुंबई में भारी वर्षा के कारण कल नाशिक तक चली थी

* घनघोर बारिश के कारण 8 ट्रेने हुई थी रद्द
अमरावती/दि. 20 – राज्य में अमरावती जिले सहित सभी जिलों में मूसलाधार बारिश पिछले एक सप्ताह से हो रही है. इस बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. ऐसे में रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है. मंगलवार 19 अगस्त को मुंबई में भारी वर्षा के कारण 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. अमरावती -मुंबई चलनेवाली एक्सप्रेस ट्रेन को बारिश के कारण नाशिक रोड तक ही चलाया गया. यह ट्रेन आज वहीं से वापिस अमरावती लौट रही है. लेकिन आज यानी बुधवार 20 अगस्त से यह ट्रेन नियमित मुंबई तक चलेगी.
अमरावती के स्टेशन मैनेजर महेंद्र लोहकरे ने अमरावती मंडल को बताया कि पिछले कुछ दिनों से राज्य के सभी जिलों में भारी वर्षा चल रही है. ऐसे में मुंबई में घनघोर बारिश रहने से जलजमाव के कारण मंगलवार 19 अगस्त को 8 ट्रेन रद्द कर दी गई. अमरावती- मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट चलाने का निर्णय लिया गया. इस कारण मंगलवार को अमरावती से रवाना हुई अंबा एक्सप्रेस नाशिक रोड तक चलायी गई और वहीं से आज वापिस लौट रही है. मध्य रेलवे ने यह निर्णय केवल एक दिन के लिए लिया था. लेकिन बुधवार 20 अगस्त से अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन नियमित मुंबई तक चलेगी. मंगलवार 19 अगस्त को जिन लोगों ने मुंबई तक आरक्षण किया था और अंबा एक्सप्रेस से अपने सफर की शुरूआत की, उन्हें नाशिक रोड तक यह ट्रेन चलने के कारण काफी असुविधा का और परेशानी का सामना करना पडा.
* यह 8 ट्रेन हुई थी रद्द
मूसालाधार बारिश के कारण 8 प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेन रद्द किए जाने से यात्रियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पडा. रद्द की गई ट्रेनों में 11011 सीएसएमटी- डीएचआई एक्सप्रेस, 11012 डीएचआई-सीएसएमटी को 20 अगस्त तक रद्द कर दिया गया. इसके अलावा 20705 जे-सीएसएमटी को भी बुधवार 20 अगस्त तक रद्द किया गया है. मंगलवार 19 अगस्त को 20706 सीएसएमटी-जे और 12125 सीएसएमटी- पुणे ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया. 12123 सीएसएमटी- पुणे को भी मंगलवार 19 अगस्त को रद्द कर दिया गया था. यही ट्रेन पुणे से 12124 बनकर सीएसएमटी तक बुधवार 20 अगस्त को अपने निर्धारित समय पर चलनेवाली थी, उसे भी रद्द कर दिया गया. साथ ही 12126 पुणे- सीएसएमटी ट्रेन बुधवार 20 अगस्त को रद्द कर दी गई है.





