75 दिपो से जगमगाएगा अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर

कल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आयोजन

* सांसद डॉ. अनिल बोंडे करेंगे दिप प्रज्वलीत व महापुजा
अमरावती /दि. 16 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन संपूर्ण भारत वर्ष में सेवा पखवाडा के रूप मेें भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाया जाता है. कल बुधवार 17 सितंबरो को उनके 75 वे जन्मदिन पर विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबादेवी व एकवीरादेवी के मंदिर में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोेंडे अपनी पत्नी के साथ 75 दिप प्रज्वलीत करेंगे. और साथ ही उनके हस्ते महापुजा व महाआरती भी कि जाएंगी.
अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिर परिसर में सुबह 7.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सांसद डॉ. अनिलबोंडे के हस्ते महाआरती कि जाएंगी और उनके स्वस्थ जीवन और दिघार्यु की कामना मां अंबादेवी व मां एकवीरादेवी से की जाएगीं. इस अवसर पर शहरवासियों से उपस्थित रहने का आग्रह डॉ. अनिल बोंडे ने किया है.

Back to top button