अंबादेवी- एकवीरा की सीमोल्लंघन पालखी रही भव्य-दिव्य

अमरावती – ग्राम दैवत अंबामाता और एकवीरा माता की सीमोल्लघन पालखी शोभायात्रा गुरूवार को निकाली गयी तो भक्तों ने उसे भव्य स्वरूप दे दिया. हाल के वर्षों में सर्वाधिक संख्या में भाविक हाथों में शमी की पत्तीयां लेकर देवी को समर्पित करने आतुर रहे. गणमान्य सहित जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही. पारंपारिक मशाल, हलगी का वादन और पालखी उठानेवाले सहित सबकुछ भव्यदिव्य रहा. पूरे मार्ग में मैट बिछाई गई थी और रवि नगर में अति भव्य स्वागत पालखी का किया गया.





