संभाग में बीजेपी के खेवनहार आंबटकर का निधन
पांचों जिलों में कार्यकर्ता, पदाधिकारी शोकमग्न

अमरावती/ दि. 30- अमरावती संभाग में भारतीय जनता पार्टी को ग्राम- गा्रम तक पहुंचाने वाले और सुदृढ बनानेवाले कुशल संगठक रामदास आंबटकर (65) का आज दोपहर 12.30 बजे अल्प बीमारी पश्चात चेन्नई में निधन हो गया. वे अपने पीछे बीजेपी के डायहार्ड कार्यकर्ताओं को बिलखता छोड गये हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि पिछले वर्ष विधान परिषद से निवृत्त हुए आंबटकर किडनी और लीवर की बीमारी से ग्रस्त थे. उनके निधन का समाचार आज दोपहर अमरावती पहुंचते ही बीजेपी पदाधिकारियों, सामान्य कार्यकर्ताओं में शोक व्याप्त हो गया. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, पालकमंंत्री चंद्रशेखर बावनकुले सहित मान्यवरों ने आंबटकर के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है. पार्टी की बडी क्षति बताया है.
मूलरूप से वडनेर निवासी
डॉ. रामदास आंबटकर वर्धा जिले के वडनेर के मूल निवासी थे. उन्होेंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लिए अपने आपको समर्पित कर दिया था. अमरावती संभाग में बीजेपी का संगठन मजबूत करने आंबटकर ने कडी मेहनत की. बीजेपी के अमरावती के बडे नेता के पार्टी से अलग हो जाने से लिजलीजी हुई पार्टी को डॉ. आंबटकर ने अपने संगठन कौशल्य से सुदृढ किया. वे इस कदर अपने आपको पार्टी के प्रति समर्पित थे कि उन्हें कार्यकर्ता का नेता कहा जाता था. वे वर्धा-चंद्रपुर- गडचिरोली स्थानीय निकाय से विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए थे. बीजेपी के लीडर्स बताते हैं कि अमरावती संभाग स्नातक सीट पर डॉ. रणजीत पाटिल की विजय में दोनों बार डॉ. आंबटकर का बडा योगदान रहा. अनेकानेक पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने डॉ. आंबटकर के स्वर्गवास पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्हें बेजोड संगठक निरूपित किया गया.





