एम्बुलंस चालक ने बैलगाडी को उडाया, महिला की मौत, पति घायल

शराब के नशे में धूत था चालक

* धारणी तहसील के कलमखार मार्ग की घटना
* आरोपी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धारणी/दि.8 – खेत से शाम के समय बैलगाडी से अपने घर की तरफ लौट रहे जावरकर दम्पति को शराब के नशे में धूत एम्बुलंस चालक ने बीच रास्ते में उडा दिया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद करीबन 200 मीटर दूरी पर एम्बुलंस चालक बैलगाडी को घसीटता हुआ ले गया. इस दुर्घटना में बैलगाडी में सवार 55 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी को नागरिकों ने धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. हालत चिंताजनक रहने से उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दुर्घटना में मृत महिला का नाम चंदा कुंचन जावरकर है. जबकि जख्मी का नाम कुंचन पुनिया जावरकर (60) है.
जानकारी के मुताबिक कुंचन जावरकर कलमखार ग्राम का रहनेवाला है और उसकी खेती बोबदा ग्राम में है. गुरूवार 7 अगस्त को कुंचन अपनी पत्नी चंदा जावरकर के साथ बैलगाडी से खेत में गया था. शाम ढलते ही वह अपनी पत्नी के साथ बोबदा ग्राम से बैलगाडी में चारा लेकर पत्नी के साथ चारा लेकर कलमखार अपने घर लौट रहा था तब बीच रास्ते में शिव मंदिर के पास धारणी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एमएच 27/ बीएक्स 5079 क्रमांक की एम्बुलंस के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए बैलगाडी को उडा दिया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बैलगाडी एम्बुलंस के साथ 200 मीटर दूरी तक घसीटती चली गई और सडक किनारे पेड से टकरा गई. इस हादसे में बैलगाडी में सवार चंदा जावरकर (55) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. तथा उसका पति कुंचन जावरकर (60) गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामवासी घटनास्थल की तरफ दौड पडे. आरोपी एम्बुलंस चालक नशे में धूत था. घटना की जानकारी तत्काल धारणी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही थानेदार अवतरासिंग चव्हाण, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर पाठक, प्रकाश गिरडकर, सुुमित सुहासे, रितेश देशमुख का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए धारणी के उपजिला अस्पताल पहुंचाया और जख्मी को अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन उसकी हालत नाजूक रहने से उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपी एम्बुलंस चालक कोट ग्राम निवासी सुमित सुरेंद्रसिंग सूर्यवंशी (26) को गिरफ्तार कर एम्बुलंस जब्त कर ली है. आरोपी चालक स्वास्थ्य विभाग में ठेेका कर्मी है. मामले की जांच धारणी पुलिस आगे कर रही है.
* हादसे के लिए जिम्मेदार कौन
मेलघाट में स्वास्थ्य विभाग की इस हादसे के कारण पोल खुली है. इस तरह के हादसे इसके पूर्व भी यहां घटित हुए है. यहां के स्वास्थ्य विभाग ने एम्बुलंस पर चालक के तौर पर सभी कंत्राटी कर्मचारी कार्यरत है. जिसमें से कुछ कर्मचारी शराब के नशे में धूत होकर वाहन चलाते है. आरोपी सुमित सूर्यवंशी भी शराब के नशे में धूत था. नशे में धूत रहने के बावजूद वह एम्बुलंस चला रहा था. क्या ऐसे कर्मचारियों पर नियंत्रण रखने के लिए कोई अधिकारी नहीं है? ऐसा सवाल इस दुर्घटना के कारण निर्माण हुआ है. हादसे में एक महिला की मौत और एक गंभीर रूप से घायल होने के कारण कलमखार ग्रामवासियों में तीव्र रोष व्याप्त है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए जा रहे है.

Back to top button