मोर्शी परिसर के मरीजों के लिए उपलब्ध करवाई एम्बुलेंस
विधायक उमेश यावलकर ने किया लोकार्पण

मोर्शी/दि.14 – सामाजिक कार्य में अग्रसर तथा जरूरतमंद नागरिकों को मदद करनेवाले कृषी उत्पन्न बाजार समिति के संचालक व मोर्शी नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन उमाले व पूर्व नगराध्यक्ष रेश्मा उमाले की ओर से मोर्शी परिसर के मरीजों के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई गई. इस एम्बलेंस का लोकार्पण समारोह 12 अक्टूबर को विधायक उमेश यावलकर के हाथों संपन्न हुआ. समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है. इसलिए समाज के प्रति भी हमारा कुछ दायित्व है, इस उद्देश्य से नितिन एवं रेश्मा उमाले की ओर से मरीजों की सेवा के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई गई. जिसका लोकार्पण समारोह हाल ही में संपन्न हुआ. बता दें कि, मोर्शी में शहर के साथ मध्य प्रदेश व अन्य स्थान ग्रामीण क्षेत्र से उपचार हेतु मरीज आते है. उपजिला अस्पताल में पूर्ण व्यवस्था नहीं रहने से मरीजों को असुविधा होती है. एम्बुलेंस की संख्या कम रहने से दिक्कतें आती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए नितिन उमाले ने पहल की ओर नि:शुल्क एम्बुलेंस की सुविधा क्षेत्र के मरीजों को उपलब्ध कराई. एम्बुलेंस का लोकार्पण समारोह जयस्तंभ चौक स्थित गणेश मंदिर के सामने विधायक चंदूभाऊ यावलकर के हाथों किया गया. इस अवसर पर शहर के विविध दल के पदाधिकारी व समाजसेवी उपस्थित थे. नितिन एवं रेश्मा उमाले के इस सामाजिक उपक्रम की सराहना की जा रही है.





