अगले चुनाव में अधिक होेना चाहिए वोटिंग
बीजेपी नेता डॉ. अनिल बोंडे का आवाहन

* मतदान हमारा कर्तव्य
अमरावती/ दि. 17- भाजपा नेता और सांसद डॉ. अनिल बोेेंडे ने महापालिका चुनाव में हुए वोटिंग प्रतिशत को अपर्याप्त बताते हुए लोकशाही को सुदृढ करने प्रत्येक सजग नागरिक द्वारा मतदान अवश्य करने का आवाहन किया है. उन्होंने अगले चुनाव में सोसायटी परिसर, सुशिक्षित बस्तियों मेें वोटिंग का प्रतिशत बढा हुआ होना चाहिए.
महापालिका के मतदान में एक बात बहुत महत्वपूर्ण रही कि कुछ बस्तियों, खासकर अल्पसंख्यक बस्तियों में मतदान का प्रतिशत अधिक था. दूसरी ओर सोसायटी परिसर और सुशिक्षित लोगों में अपेक्षित मतदान होता नजर नहीं आया.
ऐसे में सांसद डॉ. बोंडे ने कहा है कि मतदान केवल अधिकार नहीं तो अपने शहर, राज्य, देश के भविष्य हेतु बडी जिम्मेदारी है. आगे चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढाना हमारा सामूहिक कर्तव्य है. राज्यसभा सांसद डॉ. बोंडे ने कहा कि जिन्होंने अभी वोट नहीं डाला. वे अगले चुनाव में अवश्य मतदान करें.





