चोरी-चोरी आये अमीत ठाकरे और चुपके-चुपके चले गये
चिखलदरा में पत्नी के साथ की वैराट जंगल की सफारी

चिखलदरा/दि.20 – 14 जनवरी की दोपहर करीब 1 बजे राज ठाकरे के पुत्र अमीत ठाकरे अपनी पत्नी मिताली ठाकरे तथा बहन एवं दामाद के साथ यहां वनविभाग के विश्रामगृह में पहुंचे. वहां डीएफओ शिवकुमार ने उनका स्वागत किया. बाद में अमीत ठाकरे ने वनविभाग के शहीद स्मारक को भेट दी तथा प्रशिक्षण केेंद्र में वन प्रशिक्षणार्थियोें के साथ संवाद साधा.
पश्चात वे तथा उनका परिवार दोपहर 4 बजे वैराट जंगल सफारी गये. जहां उन्हें रिछ, सांबर, बारसिंगा दिखाई दिये. इस समय उनके साथ जिलाध्यक्ष राज पाटील, शहर अध्यक्ष बद्रे, विठ्ठल लोखंडकर सहित चिखलदरा से इब्बु शहा सहित पांच गाडियों में जंगल सफारी की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमीत ठाकरे तथा परिवार नागपुर तक प्लेन से आकर वहां से गाडी से पर्सनल सिक्युरिटी लेते हुए बगैर प्रशासन के जानकारी के चिखलदरा आये तथा 15 जनवरी को उसी रास्ते निकल गये. यह पुरी जानकारी गुप्त रखी गयी थी.





