अभ्यासा का शत-प्रतिशत परिणाम

 

प्रतिनिधि/ दि.१६
अमरावती – बुधवार को घोषित सीबीएसई कक्षा १० वीं के परिझाा में शहर की अभ्यासा इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया. सभी विद्यार्थियों ने ९० फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए है. जिसमें यामिनी सुनील तसरे ९७ फीसदी, आयुष दीपक पाडेकर ९५ कार्तिक पांडूरंग चुले ९३, श्रावणी गिरीश सराटकर ९३, सोहम राहुल रेले ९२, आर्यन जयराम गायकवाड ९१ तथा वेदांत सुधीर तनेकर ने ९० फीसदी अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की.

Back to top button