२ हजार की संक्रमित संख्या के मुहाने पर पहुंची अमरावती ७६ की रिपोर्ट पॉजीटिव, २ की मौत

जिले में कुल संक्रमितों की संख्या हुई १९१४

प्रतिनिधि/दि.२९

अमरावती-जिले में बुधवार की दोपहर एक साथ ७६ लोगोें की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. यह पहला मौका है जब एकसाथ इतनी बडी संख्या में पॉजीटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसके चलते अब अमरावती में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकडा बढकर १९१४ पर जा पहुंचा है. इसके साथ ही स्थानीय दयासागर अस्पताल के कोविड हॉस्पिटल में पूर्णानगर निवासी महिला तथा बेस्ट हॉस्पिटल के कोविड वॉर्ड में ५९ वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. जिसके चलते अब अमरावती में कोरोना संक्रमण की वजह से मरनेवालों की संख्या ५५ हो गयी है. पता चला है कि, बेस्ट हॉस्पिटल में दम तोडनेवाले व्यक्ति को बीते शनिवार ही कोरोना संक्रमित पाया गया था और स्थानीय प्रभात चौक स्थित एक बैंक के मैनेजर के तौर पर काम करनेवाले इस व्यक्ति को शनिवार की शाम बेस्ट हॉस्पिटल में भरती कराया गया था. जहां पर बीती रात इस व्यक्ति की तबियत अचानक बिगड गयी और उन्हें तुरंत वेेंटिलेटर पर रखा गया. बावजूद इसके इस व्यक्ति की जान बचायी नहीं जा सकी. वहीं दूसरी ओर बुधवार की दोपहर एकसाथ ७६ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. जिनमें शहर के लगभग सभी इलाकोें से कोरोना संक्रमित पाये गये है

. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ दिनों से आये दिन रोजाना ६० से ७० कोरोना संक्रमित मरीज मिलना आम बात हो चली है. जिसके चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या में बडी तेजी से इजाफा हो रहा है. बता दें कि, जारी माह में २ जुलाई को अमरावती में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने अपना छठवां शतक पार किया था और जारी माह में ही यह संख्या १९०० को पार कर गयी है. जिसका सीधा मतलब है कि, विगत २७ दिनों के दौरान अमरावती में १७०० नये कोरोना संक्रमित पाये गये है और इन नये संक्रमित मरीजोें में शहर के नये-नये इलाकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों का भी समावेश है. वहीं जारी माह में कोरोना संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों का आंकडा भी बढकर अब ५५ पर पहुंच चुका है. जिसके चलते शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर भय व सनसनी व्याप्त है. साथ ही स्थिति कुछ हद तक बेकाबू होती नजर आ रहीं है.

Back to top button