अमरावती कॉलेज की एमबीबीएस सीटें खतरे में!
आज ही हो रही सुनवाई

*शो-कॉज नोटीस की अनदेखी
अमरावती / दि.18–एनएमसी अर्थात राष्ट्रीय मेडिकल कौन्सिल के मापदंडों में त्रुटि रहने के कारण अमरावती, अकोला, यवतमाल सहित अनेक चिकित्सा महाविद्यालयों की एमबीबीएस सीटें खतरे में होने का दावा जानकारों ने किया है. उन्होंने बताया कि उपरोक्त महाविद्यालयों को एनएमसी ने शोकॉज नोटीस जारी किया था. जिसका महाविद्यालय ने कथित रूप से अनदेखा किया. इसके कारण एमबीबीएस प्रवेश मान्यता खतरे में बताई जा रही है. आज ही दिल्ली में इस बारे में सुनवाई हो रही है. वैद्यकिय शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव और निदेशक सुनवाई के लिए दिल्ली गए हैं.
जानकारी के अनुसार प्रदेश की 30 कॉलेजेस में एनएमसी ने सेवा सुविधा में खामियां पायी. जिसके बाद संबंधित कॉलेजेस को नोटिस भेजे. इन नोटीस की अनदेखी की गई. जिसके कारण शीघ्र शुरू होनेवाले अगले सत्र के लिए एनएमसी की मान्यता आवश्यक है. वह मान्यता तभी मिलेगी जब महाविद्यालयों से पाई गई खामिया दूर करने के बारे में ठोस कदम उठाए जाएंगे और इन कदमों से एनएमसी सहमत होगी. बतादें कि अमरावती का चिकित्सा महाविद्यालय पिछले वर्ष प्रारंभ हुआ. अभी तक महाविद्यालय के पास अस्पताल और कई आवश्यक सुविधाएं नहीं है. नीट का नतीजा घोषित हो चुका है ऐसे में शासकीय कॉलेजेस का कट ऑफ जारी होना है. उसके पहले एमबीबीएस की मान्यता आवश्यक है. इसी आधार पर एनएमसी की सूची में अमरावती का नाम रहेगा.





