अमरावती जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता 27 को

महाराष्ट्र योगासन खेल संघ और युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजन

अमरावती/दि.24 – महाराष्ट्र योगासन खेल संघ से संबद्ध और युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अनुमोदन से संचालित तथा श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, अमरावती और बृहन् महाराष्ट्र योग परिषद द्वारा संचालित संस्था, जिला योगासन खेल संघ, 27 जुलाई को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर महाविद्यालय, अमरावती में चयन परीक्षा सहित छठी जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता और राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन करेगा.यह प्रतियोगिता जिले के विद्यालयों, महाविद्यालयों, योग संस्थानों, अकादमियों और स्वतंत्र योग प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर होगी.
यह प्रतियोगिता पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग आयु वर्गों में आयोजित की गई है. इसमें तीन अलग-अलग समूह बनाए गए हैं: 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग के लिए सब-जूनियर, 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए जूनियर, 18 से 28 वर्ष आयु वर्ग के लिए सीनियर समूह, और 28 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लिए सीनियर ए, बी और सी आयु वर्ग निर्धारण की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2025 मानी गई है.
संपूर्ण प्रतियोगिता के आयोजन हेतु डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलाकर पायस के मार्गदर्शन में तैयारियाँ की जा रही हैं. डॉ. सुनील कुमार के नेतृत्व में, सभी पंजीकृत प्रतियोगियों को प्रतियोगिता के दिन सुबह 9 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है.

Back to top button