‘ई-गव्हर्नन्स’ में अमरावती विभागीय आयुक्तालय अव्वल

अमरावती /दि.11 –  प्रशासन अधिक से अधिक लोकाभिमुख हो, इस हेतु राज्य में विगत 7 मई से 150 दिनों के लिए ‘ई-गव्हर्नन्स’ सुधार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की अंतरिम प्रगति का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा विगत 29 अगस्त को जायजा लिया गया. जिसमें राज्य के 6 संभागीय आयुक्त कार्यालयों में से अमरावती के संभागीय आयुक्त कार्यालय को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है. अमरावती की संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अमरावती संभाग ने इस अभियान के तहत शानदार प्रदर्शन करते हुए उपलब्धि हासिल की है.
बता दें कि, राज्य के सभी मंत्रालयीन विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, आयुक्त/संचालक, पुलिस आयुक्त, विभागीय आयुक्त, पुलिस परिक्षेत्र महानिरीक्षक/उपमहानिरीक्षक, जिलाधीश व मनपा आयुक्त कार्यालयों हेतु इस अभियान के तहत 200 अंकों के आधार पर मापदंड तय किए गए थे. जिसके तहत डैशबोर्ड, आपले सरकार पोर्टल, ई-ऑफीस प्रणाली, वॉटस्एप, चैटबोट, एआई/ब्लॉक चेन व जीआईएस के प्रयोग सहित अन्य मानकों के आधार पर इन सभी सरकारी विभागों का मूल्यमापन किया गया. इसमें राज्य के सभी 6 संभागीय आयुक्त कार्यालयों में से अमरावती के विभागीय आयुक्त कार्यालय ने अव्वल स्थान हासिल किया.

* सुलभ सेवा प्रणाली का अवलंब
अमरावती संभाग में टेक्नॉलॉजी के प्रयोग द्वारा सुलभ सेवा प्रणाली का अवलंब किया जाता है. जिसके साथ ही वॉटस्एप व चैटबोट का प्रयोग किया जाता है. इसके साथ ही नागरिकों को सरकारी सेवाओं व योजनाओं की जानकारी तुरंत मिलती है. पगडंडी रास्तों के एआईएस व जियो टैगींग, एआई के प्रयोग के जरिए कर्मचारियों की उपस्थिति हेतु ‘फेस रिकग्निझेशन’, तलाठी व मंडल अधिकारी के कार्यक्षेत्र हेतु जियो फेन्सींग व कामकाज हेतु जियो टैगींग का प्रयोग किए जाने की जानकारी संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल द्वारा दी गई.

* राज्य के 6 संभागीय आयुक्त कार्यालयों में से अमरावती संभाग को अव्वल स्थान मिलने के चलते बेहद खुशी हुई है. साथ ही इससे और भी अधिक अच्छा काम करने हेतु प्रेरणा व प्रोत्साहन भी प्राप्त हुए है. सभी जिलाधिकारियों की टीम बेहद सकारात्मक है. जिसके चलते संभाग में कुछ नया, अच्छा व लोकाभिमुख उपक्रम चलने का अवसर प्राप्त हुआ है.
– डॉ. श्वेता सिंघल
संभागीय आयुक्त, अमरावती.

Back to top button