अमरावती में 33 प्रतिशत बारिश का घाटा
संभाग के दो जिलो में सरप्लस वर्षा

* जुलाई में अच्छी बरसात की अपेक्षा
अमरावती/दि.2 – संभाग के बुलढाणा और अकोला को छोडकर अन्य तीन जिलो में जून माह में औसत से काफी कम बरसात दर्ज हुई है. अमरावती में जहां 33 प्रतिशत कम बरसात दर्ज की गई, वहीं बुलढाणा में 35 प्रतिशत बारिश अधिक दर्ज की गई है. अकोला सामान्य बारिश के आसपास रहा है. वहां मोरणा बांध से जल निकासी करनी पडी थी. वाशिम में भी देखा जाए तो औसत बरसात होने की जानकारी आंकडे दे रहे हैं. वहीं यवतमाल भी अमरावती समान बारिश के मामले में जून माह में कमजोर रहा.
* प्रा. डॉ. बंड का अंदाज
पश्चिम विदर्भ में बारिश का इस माह का अंदाज बेहतर बताया जा रहा है. प्रा. डॉ. अनिल बंड ने ताजा अनुमान जताते हुए कहा कि, अगले कुछ दिनों में विदर्भ खासकर पश्चिम विदर्भ में जोरदार बरसात होगी, जो खेतीबाडी के लिए सुखदायी होगी. उन्होंने कहीं-कहीं अतिवृष्टि की आशंका भी व्यक्त कर दी. किंतु यह भी कहा कि, बरसात का जून माह का घाटा जुलाई में कवर हो सकता है. किसानों को तनिक भी भयभीत न होने की बात कहते हुए प्रा. डॉ. बंड ने कहा कि, पूरे विदर्भ की बात करें तो जून में 12-15 प्रतिशत मेघ कम बरसे हैं.
* मौसम विभाग भी सहमत
मौसम विभाग नागपुर ने भी अब बारिश के बेहतर आसार का अंदाज व्यक्त किया है. कल 3 जुलाई से 7 तारीख तक लगातार अनेक भागों में मूसलाधार बरसात का अंदाज व्यक्त किया. विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र और उत्तरी ओडिसा के उपर बह रही हवाओं के कारण 5.8 किमी उपर तेज हवाएं रहेगी. जिससे अगले कुछ दिन बारिश बढ सकती है. उसी प्रकार के अधिकांश भागों का पारा भी 30 डिग्री से नीचे आ जाएगा.
* संभाग के पांच जिलों की स्थिति
जिला हुई औसत प्रतिशत
अमरावती 100 मिमी 149 मिमी -33
अकोला 143.2 मिमी 143.6 मिमी 00
बुलढाणा 181 मिमी 135 मिमी 35
वाशिम 183 मिमी 174 मिमी -2
यवतमाल 169 मिमी 173 मिमी -2





