अमरावती गरबा उत्सव की शुरूआत
साइंसकोर मैदान पर दिखेगा उत्सव संस्कृति, उत्साह और मनोरंजन का अनोखा संगम

अमरावती/ दि. 23 – शहर के माध्यम से स्थित सायंसकोर मैदान पर हर साल की तरह इस वर्ष भी विदर्भ का सबसे बडा गरबा उत्सव आयोजित किया जा रहा है. अमरावती गरबा उत्सव समिति द्बारा लगातार 9 वें वर्ष में आयोजित इस गरबा महोत्सव की शुरूआत सोमवार 22 सितंबर की शाम 6 बजे होगी. हर साल की तरह इस वर्ष भी उत्सव, संस्कृति, उत्साह और मनोरंजन का अनोखा संगम देखने मिलेगा. स्थानीय सायन्सकोर मैदान पर रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारों देते हुए क्रिएटर्स शुभारंभ इवेंटस के संचालक जीवन भामकर ने बताया कि, इस 10 दिवसीय आयोजन का मुख्य आकर्षण सेलिब्रिटी की उपस्थिति रहेगी. इस कार्यक्रम में शेकी शेकी फिल्म अभिनेत्री इशा मालवीय बॉलीवुड अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल सुविख्यात गायिका प्रणाली पाटिल, गायक मयूर जोशी, एंकर अक्षय गावंडे के साथ सुर इंटरनेशनल म्यूजिकल बैंड विशेष आकर्षण होंगे. उनकी उपस्थिति में गरबा उत्सव और भी अधिक जानदार व चमकदार होगा. इसके अलावा अभिनेत्री शमिता शेट्टी, प्रीती झांबानी जैसे कलाकार भी इस गरबा आयोजन की शोभा बढायेंगे. करीब 90 हजार स्के.फीट में बने इस भव्य पंडाल में 40 हजार स्के. फीट में मुख्य गरबा सर्कल तैयार किया गया है. महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से 4 स्वतंत्र राउंड्स की व्यवस्था की गई है. मनोरंजन व सुविधा को अनोखे संगम के साथ यहां 35-40 फूड स्टॉल लगाये जायेंगे. जिसमें खेल व खाद्य संस्कृति का दर्शन होगा. साथ ही मनोरंजन का डबल डोज मिलेगा. गरबा आयोजन में किसी भी प्रकार की दिक्कतें न आये इसके लिए परिसर में कुल 60 सीसीटीवी कैमरे, 30-40 सिक्योरिटी गार्ड्स व 20 बाउंसर्स (पुरूष- महिला), 100 से अधिक स्वयंसेवक, अग्निशमन दल की गाडी, प्रशस्त पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. इस साल भी गरबा महोत्सव में विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है. जिसमें आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे. ग्रुप गरबा स्पर्धा मेें प्रथम 51 हजार, द्बितीय 31 हजार, तृतीय 21 हजार के पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे.
निजी स्पर्धा में प्रिन्स- प्रिन्सेस ऑफ अमरावती के विजेता को इलेक्ट्रीक बाइक, द्बितीय एंड्रॉयड मोबाइल, तृतीय स्मार्ट वॉच, चतुर्थ सा रे गामा पा रेकॉर्डर के अलावा हर दिन पुरस्कारों की वर्षा होगी. जिसमें महिलाओं के साथ परिवारिक प्रतियोगिता में भी पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे. इस गरबा महोत्सव में सहभागी होने पर हर दिन 150 शुल्क अदा करना होगा. इसके साथ ही 10 दिनों की नि:शुल्क पास भी उपलब्ध करवाई जायेगी. इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभागी होने का आवाहन आयोजकों ने किया है. अधिक जानकारी के लिए गरबा उत्सव समिति से संपर्क कर सकते हैं.





