अमरावती बना माफिया का शहर

संजय खोडके का विधान मंडल में खुल्लमखुल्ला आरोप

* पुलिस अधिकारी की हत्या का विषय उठाया
* चारों ओर अवैध धंधों का बोलबाला
अमरावती/ दि. 9 – विधायक संजय खोडके ने विधानमंडल के पटल पर आज अमरावती की कानून व्यवस्था की उड रही धज्जियों का कच्चा चिठ्ठा खोलकर रख दिया. खोडके ने उच्च सदन में खुल्लमखुल्ला आरोप लगाया कि चारों ओर अवैध धंधों का बोलबाला है. शहर माफिया का शहर बन गया है. पुलिस अधिकारी की सरेआम भीषण हत्या कर दी गई. खोडके ने अमरावती की कानून व्यवस्था सुधारने की मांग की. उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय से स्वयं अमरावती शहर की सुरक्षा में ध्यान देने और पुलिस को सक्षम करने प्रभावी उपाय योजनाएं करने के सुझाव दिए. सुलभा खोडके द्बारा विधानसभा में अमरावती की लचर होती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया था. अब संजय खोडके भी अमरावती की कानून व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार पर उखडे.
विधानमंडल का पावस सत्र चल रहा है. गृह विभाग की पूरक मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए संजय खोडके ने अमरावती पुलिस आयुक्तालय की स्थापना को 26 वर्ष हो जाने और 10 पुलिस स्टेशन कार्यरत होने की ओर ध्यान दिलाया. यह भी कहा कि शहर का विस्तार होने और आबादी बढने से यहां दो नये पुलिस स्टेशन का प्रस्ताव तत्काल मंजूर होना चाहिए. शहर का अपराधों का आलेख बढ रहा है. खोडके ने सवाल उठाया कि नये पुलिस स्टेशन का प्रस्ताव सरकार कब मान्य करेगी. उन्होंनें शहर की यातायात व्यवस्था भी चरमराने का दावा किया.
खोडके ने शहर में गली- गली में चकरी जुआ, सट्टा, क्रिकेट बेटिंग जैसे अवैध धंधे बढने का खुल्लमखुल्ला आरोप कर अपनी ही सरकार को कठघरे में लिया. खोडके ने कहा कि युवा पीढी अपराधों की ओर बढ रही है. चोरी की घटनाएं बढी है. नियमित पेट्रोलिंग बढाने की नितांत आवश्यकता है. शहर में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने का प्रस्ताव वर्षो से गृहविभाग के पास पडा है. वह प्रस्ताव तुरंत मंजूर किए जाने की मांग उन्होंने उठाई. विधायक खोडके ने पुलिस कल्याण की दृष्टि से नई पुलिस बस्ती निर्माण करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने अधिकाधिक पुलिस कर्मियों के लिए घर बनाए जाने का मुद्दा उठाया.

 

Back to top button