अमरावती ‘हार्ट बीट’ हुई सुस्त, राजकमल रेलवे उडानपुल हुआ बंद

शहर के इतिहास में पहली बार लगा जबरदस्त ट्रैफिक जाम

* उडानपुल के बंद होने का पहले ही दिन दिखा जबरदस्त असर
* हर ओर गडबडाया ट्रैफिक का नियोजन, सभी चौक-चौराहों पर वाहनों की तौबा भीड
* राजकमल, जयस्तंभ, मालवीय चौक, इर्विन चौक पर लगी वाहनों की लंबी-लंबी कतारे
* राजापेठ से इर्विन की ओर आनेवाला फ्लाईओवर भी रहा हाऊसफुल
* हॉर्न के कर्णकर्कश शोर से गूंजा शहर, लोगबाग दिनभर रहे परेशान
अमरावती /दि.25- शहर का मध्यस्थल व हृदयस्थल कहे जाते राजकमल रेलवे उडानपुल के पुराना, जर्जर व खस्ताहाल हो जाने की वजह को सामने करते हुए शहर पुलिस द्वारा बीती रात 12 बजे से अचानक ही सभी तरह के वाहनों की आवाजाही के लिहाज से बंद कर दिया गया. जिसका सीधा असर आज सुबह उस समय दिखाई दिया, जब राजकमल चौक व जयस्तंभ से उडानपुल होकर रेलवे स्टेशन व हमालपुरा की ओर जाने हेतु लोगों को जयस्तंभ चौक व मालवीय चौक होते हुए इर्विन चौक का रास्ता पकडना पडा. जिसके चलते पहले ही भीडभाड से भरे रहनेवाले इस रास्ते पर वाहनों की तौबा भीड उमड पडी और इस पूरे रास्ते सहित शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बन गई. जिसके चलते कहा जा सकता है कि, आज दिनभर शहर की ‘हार्ट बीट’ यानि दिल की धडकन काफी हद तक सुस्त रही.
बता दें कि, शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा कल अचानक ही एक अधिसूचना जारी करते हुए राजकमल चौक से हमालपुरा की ओर आनेवाले रेलवे उडानपुल को सभी तरह के वाहनों सहित पैदल राहगिरों की आवाजाही के लिए भी बंद कर दिया गया और रेलवे उडानपुल के दोनों ओर बैरिकेटिंग कर दी गई. जिसके चलते आज सुबह से ही शहर में यातायात को लेकर काफी हद तक अफरातफरी वाला माहौल रहा और सप्ताह के पहले ही दिन अपने नियमित कामकाज के लिए अपने घरों से बाहर निकले लोगों को शहर के बिचोबिच स्थित रेलवे उडानपुल के बंद रहने के चलते अच्छी-खासी दिक्कतों व असुविधाओं का सामना करना पडा. इसके तहत हमालपुरा व रेलवे स्टेशन की ओर से राजकमल चौक व जयस्तंभ की ओर जानेवाले वाहन चालकों को रेलवे स्टेशन-इर्विन रोड, मर्च्युरी टी पॉइंट, मालवीय चौक होते हुए जयस्तंभ चौक व राजकमल की ओर जाना पडा. वहीं राजकमल व जयस्तंभ से हमालपुरा व रेलवे स्टेशन चौक की ओर आनेवाले वाहन चालकों को मालवीय चौक, इर्विन चौक व खापर्डे बगीचा का रास्ता पकडना पडा. इसके अलावा कई लोगों ने रेलवे स्टेशन से बेलपुरा होकर राजापेठ की ओर जानवाले रास्ते को भी पकडा. ऐसे में इन दोनों रास्तों के साथ-साथ इनसे कनेक्टींग रहनेवाले रास्तों पर अचानक ही वाहनों की अच्छी-खासी भीडभाड बढ गई. साथ ही इन रास्तों के सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जाम वाली स्थिति भी बन गई.
* इन प्रमुख चौक-चौराहों पर रही बिकट स्थिति
शहर में आज ट्रैफिक जाम की सबसे बिकट स्थिति शहर का मध्य स्थल कहे जाते और आम दिनों में भी भीडभाड से भरे रहनेवाले राजकमल, श्याम चौक, जयस्तंभ, मालवीय चौक व इर्विन चौक पर देखी गई. जहां हर ओर का ट्रैफिक आकर मानों अटक गया था. जिसके चलते शहर के इस प्रमुख मार्ग से जुडे सरोज चौक, चित्रा चौक, दीपक चौक जैसे चौराहों पर भी यातायात को लेकर बेहद बिकट हालात थे और लोगबाग काफी लंबे समय तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहने के लिए मजबूर थे. साथ ही लगभग सभी वाहन चालक ट्रैफिक जाम में फसने के बाद जल्दी से जल्दी आगे निकलने के लिए सामने खडे वाहनों के पीछे जोरजोर से हॉर्न बजा रहे थे. जिसके चलते समूचा शहर हॉर्न के कर्णकर्कश शोर में डूबा दिखाई दे रहा था. साथ ही साथ राजापेठ पुलिस स्टेशन से इर्विन चौक की ओर जानेवाले फ्लाईओवर पर भी वाहनों की आवाजाही का प्रमाण आज हमेशा की तुलना में काफी अधिक रहा. जिसके चलते फ्लाईओवर पर भी कई बार ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बनी.
* यातायात संभालने पुलिस के नियोजन का रहा अभाव
यहां यह भी विशेष उल्लेखनीय है कि, शहर के बीचोबीच स्थित एवं शहर के दो हिस्सों को आपस में मिलानेवाले रेलवे उडानपुल को अचानक ही बंद करने का निर्णय लेने के बाद यातायात में होनेवाली दिक्कतों को संभालने हेतु नियोजन करने के मामले में शहर पुलिस सहित यातायात पुलिस विभाग काफी हद तक चूक गया या फिर उडानपुल को अचानक ही सभी तरह के वाहनों की आवाजाही के लिहाज से बंद करने के उपरांत पैदा होनेवाली स्थिति का सही ढंग से आकलन नहीं कर पाया. यही वजह रही कि, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक व दीपक चौक में जिस समय वाहनों की तौबा भीड होकर ट्रैफिक जाम वाली स्थिति पैदा हो गई थी, तो उस समय वहां पर वाहनों की आवाजाही को सुव्यवस्थित व अनुशासित रखने हेतु एक भी ट्रैफिक पुलिस सिपाही दिखाई नहीं दे रहा था. सबसे बिकट स्थिति फ्लाईओवर पर थी. जहां पर लोगबाग धडल्ले के साथ ‘राँग साईड’ भी वाहन चला रहे थे. खासकर इर्विन चौक पर उतरनेवाले मार्ग पर बडी संख्या में वाहन राँग साईड चलते देखे गए. क्योंकि, कई वाहन चालकों को फ्लाईओवर से नीचे उतरने के बाद दीपक चौक अथवा मर्च्युरी टी पाइंट की ओर जाना था. ऐसे वाहनों को सीधे जाकर इर्विन चौक होते हुए लंबा फेरा लगाना पडता और फ्लाईओवर की ढलान से लेकर इर्विन चौक तक ट्रैफिक जाम लगा हुआ था. जिसके चलते कई वाहन चालकों ने ‘सुविधापूर्ण’ और ‘शॉर्टकट’ वाला रास्ता निकालते हुए ‘राँग साईड’ पकडी. लेकिन ऐसे वाहनों की वजह से दूसरी ओर से आ रहे वाहनों को काफी तकलिफों का सामना करना पडा. जिसके चलते कहा जा सकता है कि, उडानपुल के बंद होते ही शहर में वाहनों की आवाजाही की व्यवस्था व नियोजन पूरी तरह से गडबडा गए है.                                                                                                                                                                 * इन पर्यायी रास्तों के प्रयोग का दिया गया सुझाव
– शहर पुलिस आयुक्तालय ने जारी की अधिसूचना
राजकमल चौक व जयस्तंभ से हमालपुरा व रेलवे स्टेशन चौक की ओर आनेवाले रेलवे उडानपुल को सभी तरह के वाहनों सहित पैदल राहगिरों के लिए बंद करने का आदेश जारी करने के साथ ही शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा पर्यायी रास्तों के प्रयोग को लेकर भी एक अधिसूचना जारी की गई है. जिसके तहत कहा गया है कि, हमालपुरा रोड व मध्यवर्ती बसस्थानक की ओर से आनेवाले सभी वाहन रेलवे स्टेशन चौक व मर्च्युरी टी पॉइंट का प्रयोग करते हुए मालवीय चौक की ओर आगे जा सकेंगे. साथ ही राजकमल चौक व जयस्तंभ चौक की ओर से आनेवाले रास्ते मालवीय चौक व इर्विन चौक होते हुए जा सकेंगे. इसके अलावा राजापेठ से राजकमल चौक होते हुए रेलवे उडानपुल की ओर जानेवाले वाहनों को राजापेठ रेलवे स्टेशन के सामने से शुरु होनेवाले फ्लाईओवर का प्रयोग करते हुए इर्विन चौक की ओर जाना होगा.
* ट्रैफिक पुलिस कर रही ‘माइक्रो प्लानिंग’
आज दिनभर के दौरान अमरावती शहर में यातायात को लेकर रही अफरातफरी वाली स्थिति के संदर्भ में जब ‘अमरावती मंडल’ ने शहर यातायात पुलिस विभाग से संपर्क किया, तो शहर यातायात पुलिस शाखा द्वारा बताया गया कि, कल रात 12 बजे रेलवे ओवरब्रीज को अचानक ही सभी तरह के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया. जिसके चलते आज सुबह से शहरवासियों में हडकंप एवं अफरातफरी वाला माहौल रहा. इस वजह से शहर में जगह-जगह पर ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बन गई. ऐसे में दोपहर बाद तक शहर यातायात शाखा द्वारा स्थिति का आकलन किया गया. जिसके बाद यातायात को सुचारु रखने हेतु ‘माइक्रो प्लानिंग’ करनी शुरु की गई. जिसके तहत किस चौक चौराहे पर कितने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की नियुक्ति करनी है एवं यातायात को किस तरफ, किस तरीके से मोडना है, इस पर विचारविनिमय करते हुए नियोजन करना शुरु किया गया. जिस पर आज शाम से ही अमल किया जाएगा. जिसके बाद हालात काफी हद तक काबू में आएंगे.
* क्या मर्च्युरी टी पॉइंट का डिवायडर तोडकर खोला जाएगा रास्ता?
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इससे पहले मर्च्युरी टी पॉइंट पर रास्ते के दूसरी ओर जाने के लिए सडक हुआ करती थी. जिसके जरिए मर्च्युरी टी पॉइंट की ओर से आनेवाले वाहन रास्ता पार कर इर्विन चौक की ओर जाया करते थे. साथ ही इसी रास्ते का श्रीकृष्णपेठ, रामपुरी कैम्प व विलास नगर की ओर जानेवाले वाहन चालकों द्वारा भी प्रयोग किया जाता था. साथ ही साथ मालवीय चौक की ओर से रेलवे स्टेशन की ओर आनेवाले वाहन चालकों द्वारा भी इसी रास्ते को प्रयोग में लाया जाता था. परंतु इस चौराहे पर घटित कुछ हादसों तथा हादसों में हुई कुछ मौतों के बाद सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग एवं शहर पुलिस द्वारा पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑप. बैंक के सामने वाली सडक के बीच वाले हिस्से को रोड डिवायडर बनाते हुए बंद कर दिया गया. ऐसे में यह चौराहा टी पॉइंट बनकर रह गया. जिसके चलते इस रास्ते से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए काफी लंबा चक्कर काटना पडता है. साथ ही अब इस रास्ते पर ही सबसे ज्यादा व सबसे लंबा ट्रैफिक जाम भी लग रहा है. जिसके चलते सवाल पूछा जा रहा है कि, क्या अब इस रोड डिवायडर को तोडकर यहां से वाहनों की आवाजाही शुरु करने हेतु रास्ता खोला जाएगा, ताकि यहां पर लगनेवाले लंबे ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल सके.

Back to top button