अमरावती बडा पॉजिटीव शहर, अधिक बेहतर बनायेंगे

जनसेवा का विचार करके ही आयएएस बनी

* मराठी पत्रकार संघ की मीट द प्रेस में मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक
* शीघ्र अनेक भागों में सीसी टीवी, पे एंड पार्किंग पर विचार
अमरावती/ दि. 12- अमरावती के लोग बडे उत्साही है, सकारात्मक है. शहर के बारे में आयडियाज लेकर आते हैं. उन सभी को प्रशासन के साथ इनवॉल कर अमरावती को बेहतर से बेहतर सिटी बनाने का प्रयत्न करने का वादा महापालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने आज दोपहर किया. वे मराठी पत्रकार संघ के मीट द प्रेस कार्यक्रम में लोकल मीडिया से मुखातिब हुई थी. उन्होंने व्यक्तिगत जीवन से लेकर अपने आयएएस बनने की रोचक तथा प्रेरणास्पद कथा सहित चिकित्सक माता-पिता परिवार के बारे में दिल खुलास चर्चा इस समय की. उन्होंने यह भी वचन दिया कि अमरावती ऐतिहासिक और प्राकृतिक रूप से संपन्न- सुंदर शहर होने से वडाली और छत्री तालाब के सौंदर्यीकरण एवं टूरिस्ट स्पॉट के रूप में डेवलप करने का गिफ्ट देने का प्रयास करेंगी. उन्होंने महापालिका की आमदनी बढाने और इंदौर जैसा स्वच्छ शहर बनाने का भी संकल्प व्यक्त किया.
सीसी टीवी का प्रस्ताव पास
प्रश्नों के समर्पक उत्तर देने का प्रयास सौम्या शर्मा चांडक ने किया. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से आज सीसी टीवी की निगरानी आवश्यक हो गई है. ऐसे में अमरावती महापालिका का विविध चौक और स्थानों पर सीसीटीवी इंस्टाल करने का प्रस्ताव डीपीसी और मंत्रालय ने मान्य कर लिया है. जल्द वे इंस्टाल होकर काम करने लगेंगे.
पे एंड पार्क का प्रस्ताव
शहर की हॉकर्स तथा पार्किंग की समस्या दूर करने की दिशा में प्रयत्न जारी रहने की जानकारी महापालिका आयुक्त सौम्या शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि हॉकर्स झोन तय कर लिए गये हैं. उसी प्रकार पार्किंग के लिए पे का प्रस्ताव है. वह भी अति शीघ्र क्रियान्वित हो जायेगा. इसके लिए जगह चिन्हित की जा रही है. आयुक्त सौम्या शर्मा ने कहा कि बाग बगीचों का भी रख रखाव बराबर किया जायेगा.
आप साथ दें, इंदौर जैसी स्वच्छता
युवा आईएएस अधिकारी सौम्या शर्मा चांडक ने कहा कि शहरी क्षेत्र में दो एमआयडीसी होने के बावजूद महापालिका द्बारा उठाए गये कदमों के कारण अमरावती को देश में स्वच्छ आबोहवा का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है. ऐसा ही मामला स्वच्छता को लेकर भी हो सकता है. बशर्ते अमरावती के लोग इंदौरवासियों जैसा स्वयंभू सहयोग करें. उन्होंने कहा कि अमरावती ऐतिहासिक और प्रकृति संपन्न शहर है. यहां के वडाली तथा छत्री तालाब के अटके हुए सौंदर्यीकरण को भी वे एनजीटी से अनुमति लाकर डेवलप करने का प्रयत्न करेगी. उल्लेखनीय है कि स्वच्छता को लेकर अपने लगभग पौने तीन माह के कार्यकाल में आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने प्रभावी कार्य किया है. आबोहवा के लिए गत सोमवार ही उन्होंने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री के हस्ते प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया.
सभी स्मशान भूमि का विकास
प्रश्न के उत्तर में सौम्या शर्मा चांडक ने कहा कि शहर की सभी 10 स्मशान भूमि में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी. वहां सीएनजी आधारित दाह संस्कार की व्यवस्था होगी. उन्होंने मनपा के व्यापार संकुलों का विषय इसी माह हल कर लेने की बात कही. सवाल के जवाब में मनपा आयुक्त ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी के रूप में राजनेताओं से रोजमर्रा का सामना होता है. तालमेल रखकर वे कार्य करती आयी है.
आर्थिक स्थिति करनी है सुदृढ
महापालिका की आर्थिक स्थिति सुदृढ करने के लिए भी आयुक्त सौम्या शर्मा ने कदम उठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली प्रभावी होगी. 1 लाख से अधिक टैक्स बकाया रहने पर अब जब्ती और अन्य कार्रवाई करने महापालिका तत्पर रहेगी.उसी प्रकार विज्ञापनों के माध्यम से भी मनपा का राजस्व बढाने पर जोर देने की बात आयुक्त सौम्या शर्मा ने कही. शहर की साफ सफाई, मनपा शालाओं की स्थिति, बेहतर नागरी सुविधाएं, दमकल व्यवस्था और अन्य अनेक विषयों पर भी करीब एक घंटे से अधिक चले संवाद मेंं आयुक्त सौम्या शर्मा ने जवाब दिए.
महापालिका की शालाएं होगी बेहतर
आयुक्त सौम्या शर्मा ने दावा किया कि मनपा शालाओं की पटसंख्या बढकर 13 हजार के पार हो गई है. इन शालाओं में बेहतर सुविधाएं निश्चित ही दी जायेगी. वे मनपा शालाओं में सीबीएसई पैटर्न लागू करने के लिए प्रयत्नशील है. निश्चित ही शालाओं की हालत में सुधार होगा. वहां आधुनिक उपकरण भी लगाए जायेंगे. शिक्षा बडा महत्वपूर्ण विषय है. एक प्रश्न के उत्तर में आयुक्त सौम्या शर्मा ने सुकली के कंपोस्ट डिपो के बारे मेें अधिकृत जानकारी लेकर उस क्षेत्र के नागरिकों को हो रही स्वास्थ्य समस्या पर गौर करने की बात कही.
आईएएस बनने की रोचक, प्रेरक दास्तां
अपने मेडिकल फील्डयुक्त पारिवारिक वातावरण का उल्लेख कर सौम्या शर्मा चांडक ने आयएएस बनने की रोचक कथा बताई. उन्होंने बताया कि देश की अग्रणी लॉ विद्यापीठ से वे कानून की पढाई कर रही थी. पांचवे अर्थात अंतिम वर्ष की परीक्षा जून माह में होनी थी. फरवरी 2017 की 19 तारीख को उन्होंने केन्द्रीय लोकसेवा आयोग की परीक्षा देने का विचार किया. उनके माता-पिता दोनों चिकित्सक हैं.् छोटा भाई भी हृदय रोग विशेषज्ञ बन गया है. किंतु जनसेवा का विचार कर उन्होंने यूपीएससी करने की सोची और 22 फरवरी 2017 को परीक्षा का फार्म भर दिया. इसके बाद जून में उन्होंने कानून स्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षा दी. यूपीएससी की परीक्षा बगैर कोचिंग के देने और राष्ट्रीय स्तर पर नौवीं रैंक के साथ उत्तीर्ण की. उन्होंने इस नेत्रदीपक सफलता का राज भी बताया. आईएएस सौम्या शर्मा चांडक ने कहा कि लॉ की पढाई के बाद आपका आत्म विश्वास बढ जाता है. यह कान्फीडंसस उन्हे आईएएस परीक्षा में बडा उपयोगी रहा. उसी प्रकार कानून की जानकारी आज उनके अधिकारी के रूप में कार्य करते समय बडी उपयोगी रहने की बात सौम्या शर्मा चांडक ने कही.
यजमान अर्चित चांडक से भेंट
उन्होंने आयएएस ट्रेनिंग दौरान कॉमन फ्रेंड के जरिए आईपीएस अर्चित चांडक से भेंट होने का खुलासा किया और बताया कि दोनों ने आपसी तालमेल से विवाह का निर्णय किया और अपने- अपने परिजनों को बताकर विवाह किया. आज दोनों एक दूसरे के साथ समन्वय रखकर अपनी- अपनी जिम्मेदारियां पूर्ण कर रहे हैं. चांडक दंपत्ति को 9 माह का बेबी है.
अनिल अग्रवाल ने मांगा मनपा का सहयोग
कार्यक्रम के आरंभ में मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. उसी प्रकार कार्यक्रम दौरान मराठी पत्रकार भवन परिसर में बाल शास्त्री जांभेकर की प्रतिमा सौंदर्यीकरण हेतु महापालिका से सहयोग अपेक्षित किया. जिसका आयुक्त मैडम ने सकारात्मक उत्तर दिया. संचालन प्रफुल्ल घवले और संयोजन डॉ. लोभस घडेकर ने किया.

Back to top button