विदर्भ में अमरावती सबसे हॉट
अक्तूबर हीट का परिणाम

* पंखे बगैर एक मिनट रहना दुश्वार अमरावती/ दि. 7- आगामी रविवार 12 अक्तूबर को दक्षिण- पश्चिम मानसून महाराष्ट्र से विदा लेगा, इस प्रकार का मौसम विभाग का अंदाज है. इस बीच कहीं- कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. विदर्भ में अभी तो अक्तूबर हीट का प्रारंभ हो चुका है. 34-35 डिग्री तापमान के साथ अमरावती और परिसर तुलना में हॉट बना हुआ है. पश्चिम विदर्भ के अकोला, यवतमाल, बुलढाणा जिलों मेें भी 33-35 डिग्री पारा रहने की संभावना बताई गई है. मजे की बात है कि रात्रि में भी कार्य में विशेष गिरावट आ रही. न्यूनतम तापमान 21- 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. अर्थात तुलना में काफी कम हो रहा है. गुलाबी ठंड की शुरूआत आगामी कुछ दिनों में हो सकती है. हिन्दू नववर्ष के अनुसार कार्तिक माह प्रारंभ हो गया है.
पंखे बगैर सभी परेशान
पूर्व विदर्भ की तुलना में पश्चिम के अकोला, बुलढाणा, यवतमाल सभी जगह पारा 32 डिग्री से अधिक है. रात का तापमान 21.5 से 23.9 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा. दिन में पंखे के बगैर एक मिनट भी रहना मुश्किल हो रखा है. आनेवाले दिनों में पारा और चढ सकता है. स्पष्ट है कि अक्तूबर हीट को लेकर पहले लगाया गया अनुमान गलत साबित हुआ है. कुछ दिनों पहले अंदाज था कि इस बार अक्तूबर हीट अधिक परेशान नहीं करेगी. पश्चिम विदर्भ मामले में यह बात गलत साबित हुई है.
इस प्रकार रहा तापमान
अमरावती 34 21.5
अकोला 33.2 23.9
बुलढाणा 31.8 21.7
वाशिम 30.6 21.2
यवतमाल 32.2 –





