अमरावती कारागृह के कैदी की नागपुर में मौत

उम्र कैद की सजा भुगतते हुई थी तबियत खराब

* इलाज के लिए नागपुर के मेडिकल अस्पताल में किया गया था भर्ती
अमरावती/दि.3 – अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे एक 48 वर्षीय कैदी की नागपुर के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. मृतक कैदी का नाम कवडू दौलत बोबडे (48) है.
जानकारी के मुताबिक कवडू बोबडे को उम्रकैद की सजा हुई थी. वह अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में सजा भुगत रहा था. 6457 नंबर के इस कैदी की अचानक तबियत बिगडने से उसे नागपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. नागपुर के अजनी शहर पुलिस स्टेशन से यह जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को दिए जाने के बाद मंगलवार 2 सितंबर की रात महिला पुलिस हेड कांस्टेबल सारिका देशमुख की शिकायत पर पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button