खिलाडी आत्महत्या प्रकरण में अमरावती कबड्डी एसोसिएशन की जांच

क्रीडा मंत्री माणिकराव कोकाटे की घोषणा

नागपुर/दि.13 – अमरावती के एक राष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी के आत्महत्या प्रकरण में विपक्ष काफी आक्रामक हैं. अमरावती कबड्डी एसोसिएशन के अपमान के कारण इस खिलाडी ने आत्महत्या की. इस कारण इस एसोसिएशन के दुर्व्यवहार की जांच करने की मांग विधायक साजिद खान ने की. इस पर क्रीडामंत्री माणिकराव कोकाटे ने इस प्रकरण में क्रीडा उपसंचालक के जरिए जांच कर रिपोर्ट धर्मदाय आयुक्त को प्रस्तुत की जाएगी, ऐसा कहा. लेकिन विपक्ष अधिक आक्रमक हो गए. उन्होंने गृह विभाग के जरिए जांच की मांग की. आखिरकार राजस्वमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने हस्तक्षेप कर मुख्यमंत्री से चर्चा करने के बाद न्याय देने का आश्वासन दिया.
विधायक साजिद खान ने इस घटना की गंभीरता सभागृह के ध्यान में ला दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला खिलाडी की आत्महत्या का यह विषय हैं. उसका असोसिएशन की तरफ से अपमान हुआ. आखिरकार उसे मानसिक आघात पहुंचा. इसी कारण उसने आत्महत्या की, ऐसा आरोप किया गया. एक राष्ट्रीय खिलाडी के आत्महत्या का प्रकरण रहने से सरकार द्बारा इसे गंभीरता से लेने का अनुरोध कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने किया. उसके बाद भी क्रीडा मंत्री की तरफ से ठोस जवाब न मिलने से सभागृह में काफी हंगामा हुआ.

Back to top button