अंबा नगरी की शान है अमरावती मंडल

पूज्य पंचायत कंवर नगर पदाधिकारियों ने की सराहना

* साहित्य शिल्पियों ने भी किया स्थान देेने और कवरेज का उल्लेख                                                                                      अमरावती/ दि. 4- सांध्य दैनिक अमरावती मंडल पश्चिम विदर्भ का नंबर वन समाचार पत्र रहने की भावना पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष संतोष सबलानी और अन्य पदाधिकारियों ने व्यक्त की. अमरावती मंडल के 31 वर्ष पूूर्ण होने और 32 वें वर्ष में पदार्पण पर व्यापारियों, कलम नवीसों, आम पाठको और साहित्यकारों ने भी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए संपादक अनिल अग्रवाल की दूरदर्शिता का भी उल्लेख किया. प्रबंध संचालक राजेश अग्रवाल और सभी के सुंदर, मिलनसार, बेबाक स्वभाव का जिक्र कर कहा कि अमरावती मंडल ने यहां के व्यापार को बढाने में सदैव साथ, सहयोग किया है.

* आगे की सोच रखता है मंडल
पूज्य पंचायत कंवर नगर के सहकोषाध्यक्ष राजेश श्रीकृष्णलाल नानवानी ने कहा कि अमरावती मंडल बढिया समाचार पत्र है. इसके संचालक और संपादक आगे की सोच रखनेवाले व्यक्तित्व हैं. व्यापारियों का पक्ष लेने के साथ अंबानगरी में व्यापार और उद्योग को प्रोत्साहन देनेवाले गिनती के लोग है, उनमें अमरावती मंडल के विचारशील संपादक महोदय का समावेश है. व्यापारियों को अमरावती और आसपास में घटित अच्छे बुरे वाकयात की जानकारी शाम को ही मिल जाती है. इसके लिए टीम अमरावती मंडल साधुवाद की पात्र है. जिस दिन प्रकाशन नहीं होता, उस दिन अमरावती मंडल को बडा मिस करते हैं. नानवानी ने कहा कि दोनों अग्रवाल बंधु और युवा उद्यमी रिशी अग्रवाल का मिलनसार और सकारात्मक सोच वाला स्वभाव भी प्रभावित करता है.

रोज शाम रहता इंतजार
पूज्य पंचायत कंवर नगर के उपाध्यक्ष और भूतपूर्व बीजेपी नगर सेवक बलदेव बजाज ने अमरावती मंडल परिवार को 31 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिन भर की ताजा खबरों के लिए रोज शाम मंडल पेपर का इंतजार रहता है. अनिलभाई और राजेश भाई को लगातार 31 वर्षो से अमरावतीवासियों के सुखदुख में सहभागी होने के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद. पूरी टीम अमरावती मंडल को बलदेव बजाज ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गो के लिए अमरावती मंडल सदैव आवाज उठाता रहा है. व्यापारी वर्ग का विशेषकर शासन प्रशासन के सामने मजबूती से पक्ष रखता आया है.


पूज्य पंचायत कंवर नगर के सहसचिव विशाल लीलाराम राजानी ने कहा कि अमरावती मंडल के बगैर शाम को अधूरा सा लगता है. शाम की चाय पीते हुए मंडल की खबरों का आनंद लेते हैं. हाल के वर्षो में सोशल मीडिया और तकनीक के जरिए अमरावती और आसपास के अपडेट्स देने में अमरावती मंडल अग्रणी रहा है. इस बदलाव के लिए भी अमरावती मंडल और टीम को साधुवाद देते हैं. ब्रेकिंग न्यूज के माध्यम से मोबाइल फोन पर एक्सीडेंट आदि के समाचार मिल जाते हैं. यह अपडेट्स अच्छे लगे. मंडल की यह कोशिश बडी सराहनीय है. आगे भी तकनीक और दोैर को अपनाकर अमरावती मंडल अपने सामान्य पाठकों के लिए कार्यरत रहेगा, ऐसी आशा है. 31 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य समस्त टीम अमरावती मंडल का बहुत- बहुत अभिनंदन.


फेमस पेपर है अमरावती मंंडल
पूज्य पंचायत कंवर नगर के कोषाध्यक्ष एड. अनिल नानकराम आडवानी ने दैनिक अमरावती मंडल को क्षेत्र का सबसे फेमस पेपर बताते हुए कहा कि इसके समाचार और विचार सटिक होते हैं. सभी समाज के लोग चांव से अमरावती मंडल पढते हैं. अमरावती मंडल भी सभी समाज के लोगों को उचित स्थान अपने समाचार पत्र में देता आया है. एड. आडवानी ने कहा कि कोई विज्ञापन देना हो या जानकारी देना हो तो सबसे पहले दैनिक अमरावती मंडल का नाम ही जवान पर आता है. इससे अधिकाधिक लोगों तक हमारी जानकारी पहुंच जाती है. वर्षगांठ पर अमरावती मंडल और समस्त टीम को बधाई व शुभकामनाएं.

दमदार, शानदार अमरावती मंडल
देखते- देखते 31 वर्ष का हो गया, अमरावती मंडल. 31 वर्ष की आयु में मनुष्य अपनी पढाई लिखाई पूरी करके समाज में अपनी पहचान बनाने लगता है. अपना स्थान सुनिश्चित करने लगता है. जो यह कर पाता है. वही यशस्वी कहलाता है. समाचार पत्र का भी वैसा ही है. हिन्दीतर- भाषी क्षेत्र, व्यावसायिक प्रतिद्बंदिता, संचार क्रांति से आया परिवर्तन, लोगों की पढने की अरूचि, सरकारी नीतियां. ऐसी स्थितियों में भी किसी सांध्य दैनिक का न केवल दमदार बने रहना अपितु शानदार प्रगति की ओर अग्रसर होना प्रशंसनीय है. समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचकर उसकी समस्याओं को जानना और उन्हें उपयुक्त माध्यमों तक पहुंचाना, यह चुनौतीपूर्ण कार्य अमरावती मंडल अपनी 31 वर्षो की यात्रा में प्रभावी रूप से करता आया है. इसी कारण उसने हर वर्ग में अपनी पैठ बनाने में सफलता प्राप्त की है. यही है उनकी प्रगति का रहस्य . इस यात्रा को सफल बनानेवाले राजेश और अनिल अग्रवाल बंधुओं को हार्दिक बधाई. उज्वल भविष्य के लिए अशेष शुभकामनाएं हैं.
– भगवान वैद्य ‘प्रखर’


साहित्य को उचित स्थान और सम्मान
31 वर्ष पूर्व जो बीज राजेश जी अग्रवाल और अनिल जी अग्रवाल ने बोया था. उसे अपने परिश्रम से सींचकर अंकुरित किया था. आज वह एक वटवृक्ष का रूप ले चुका है, ऐसे कम समाचार पत्र रह गये हैं. जहां साहित्य को उचित स्थान और सम्मान मिलता है. किंतु अमरावती मंडल ने यह कार्य बडी निष्ठा से किया है. अमरावती मंडल के दिवाली विशेषांक में भी शहर व जिले के साहित्यकारों की रचनाओं को उचित स्थान और सम्मान देकर अमरावती मंडल ने सभी के मन पर अपनी छाप छोडी है. अमरावती मंडल दिन दूनी, रात चौगुनी प्रगति करें. यही शुभकामनाएं दिल से देते हैं.
– राजेश सोजरानी, ‘कसक ’

Back to top button