जनता की अदालत में सिरमौर रहा ‘अमरावती मंडल’
अमरावती सिटी न्यूज के ऑनलाइन सर्वे में हासिल किया सबसे अव्वल स्थान

* मनपा चुनाव के कवरेज को लेकर हुआ था सर्वे, लगभग सभी ने ‘मंडल’ को ही बताया सबसे तेज व विश्वसनीय
अमरावती /दि.24 – हाल ही में हुए महानगर पालिका के चुनाव में सबसे जबरदस्त, सबसे विश्वसनीय और सबसे तेज कवरेज किस अखबार का रहा, इस सवाल को लेकर अमरावती सिटी न्यूज नामक एक स्थानीय न्यूज चैनल द्वारा ऑनलाइन सर्वे कराया गया था. जिसमें नागरिकों के समक्ष ‘अमरावती मंडल’ सहित अन्य चार अखबारों के नामों का पर्याय दिया गया था. खास बात यह रही कि, इस सर्वे में शामिल हुए लगभग सभी ‘नेटीजन्स’ द्वारा ‘अमरावती मंडल’ के पक्ष में ही अपने मत दर्ज किए गए और ‘अमरावती मंडल’ को ही सबसे अधिक विश्वसनीय व सबसे तेज कवरेज वाला अखबार बताया. इसे दैनिक ‘अमरावती मंडल’ अपने लिए एक विशेष उपलब्धि की तरह मानता है. क्योंकि हर अखबार अपने-आप को ही सबसे विश्वसनीय और लोकप्रिय बताने का दावा करता है. लेकिन अमरावती मंडल को जनता की अदालत ने सिरमौर बनाते हुए सबसे जबरदस्त, सबसे विश्वसनीय और सबसे तेज कवरेज वाला अखबार बताया है.
विगत करीब 32 वर्षों से लगातार पश्चिम विदर्भ क्षेत्र से पत्रकारिता जगत में अपना सबसे अलग स्थान बनाए रखने में सफल रहनेवाले दैनिक ‘अमरावती मंडल’ ने कभी भी पत्रकारिता के मूल्यों व सिद्धातों से कोई समझौता नहीं किया तथा पूरी तरह तटस्थ भाव से अपने पाठकों के समक्ष हर क्षेत्र की खबरों को सामने रखा. विशेष तौर पर राजनीतिक क्षेत्र से जुडित खबरों पर दैनिक ‘अमरावती मंडल’ की हमेशा ही पैनी नजर और मजबूत पकड बनी रही. जिसके बलबूते दैनिक ‘अमरावती मंडल’ ने समय-समय पर कई राजनीतिक भविष्यवाणियां करते हुए आगे चलकर घटित होनेवाली राजनीतिक घटनाओं को लेकर पूर्वानुमान भी जताए. जो लगभग हमेशा ही पूरी तरह से सही भी साबित हुए. इसके अलावा अपने 32 साल के सफर के दौरान दैनिक ‘अमरावती मंडल’ ने लोकसभा व विधानसभा के बडे चुनावों सहित महानगर पालिका, जिला परिषद, नगर पालिका व नगर पंचायत जैसे चुनावों के समय तमाम तरह की राजनीतिक उठापटक व गतिविधियों के साथ ही मतदान, मतगणना व चुनावी नतीजों को लेकर सबसे पहले और सबसे तेज खबरें प्रकाशित करने का काम किया. जिसकी बदलौत ‘अमरावती मंडल’ ने अमरावती शहर व जिले सहित पूरे संभाग में अपना एक अलग विश्वसनीय व लोकप्रिय स्थान बनाया है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, बदलते दौर और सामने आती नित नई तकनीकों के साथ ही पाठकों सहित आम लोगों के खबरों को लेकर बदलते रुझान को ध्यान में रखते हुए ‘अमरावती मंडल’ ने भी अपने काम करने के तरीके में कई सार्थक व सकारात्मक बदलाव किए तथा बदलते समय की आहट को पहले से ही भांपते हुए समय के कदमों के साथ कदमताल करना शुरु किया. जिसकी बदौलत आज अमरावती मंडल का डिजिटल स्वरुप मंडल न्यूज के तौर पर सभी के सामने है और प्रिंट एडीशन की तरह ही डिजिटल एडीशन में भी बडी तेजी के साथ दर्शकों में अपनी पैठ बना ली है. ऐसे में खुद पर बढती इस जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए ‘अमरावती मंडल’ व ‘मंडल न्यूज’ के साथ ही मराठी दैनिक ‘आपली मातृभूमि’ ने इस बार के मनपा चुनाव के मतदान एवं मतगणना वाले दिन रिपोर्टींग के लिए अपनी पूरी ताकत और संसाधनों को झोंक दिया. जिसके तहत जहां अमरावती मंडल द्वारा दोनों दिन हर छोटी-बडी गतिविधि को लेकर 80 से अधिक ब्रेकिंग न्यूज जारी की गई. वहीं ‘मंडल न्यूज’ ने मतगणना वाले दिन 12 घंटे का लाईव प्रसारण करते हुए चुनावी नतीजों से संबंधित हर छोटी-बडी खबर से दर्शकों अपडेट कराया. इस लाईव प्रसारण को 5 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा गया. साथ ही खास बात यह भी रही कि, विगत एक माह के दौरान मंडल न्यूज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 5 करोड 15 लाख नेटीजन्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. साथ ही साथ वॉटस्एप ग्रुप तथा एफबी पेज के जरिए भी अमरावती मंडल की ब्रेकिंग न्यूज व न्यूज कटिंग सहित ‘अमरावती मंडल’ के पीडीएफ एडीशनों की जबरदस्त धूम रही. जिसकी बदौलत एक त्रयस्थ मीडिया पोर्टल द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में बडे-बडे अखबारों के साथ ‘अमरावती मंडल’ का नाम भी शामिल हुआ और तमाम बडे-बडे नामों को दरकिनार करते हुए सर्वे में हिस्सा लेनेवाले नेटीजन्स ने ‘अमरावती मंडल’ के नाम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी.
* अपने मुंह मियां मिठ्ठू बनने से ज्यादा बेहतर है कि दूसरे आपकी तारीफ करें
अमुमन विश्वनियता और लोकप्रियता के मामले को लेकर कई बडे अखबारों व मीडिया संस्थानों द्वारा खुद ही अपने मुंह मियां मिठ्ठू बनते हुए अपने ही हाथों अपनी पीठ थपथपा ली जाती है तथा खुद को खबरों के मामले में औरों से बेहतर बताया जाता है. लेकिन ऐसे दावों का कोई अर्थ व औचित्य नहीं होता. बल्कि मजा तो तब है, जब दूसरे लोग आपके मुंह पर आपकी तारीफ करने के साथ-साथ आपके पीठ पीछे भी आपकी तारीफ करे, इसे असली प्रशंसा, तारीफ, लोकप्रियता व विश्वसनियता कहा जा सकता है. जो इस समय ‘अमरावती मंडल’ के हिस्से में झोली भरकर आ रही है. साथ ही इस जरिए लोकमान्यता के साथ यह स्थापित हो चुका है कि, खबरों के मामले में ‘अमरावती मंडल’ जैसा कोई और दूसरा नहीं है.





