पिंपर पूर्णा में मामूली कारण पर से महिला को चाकू घोंपा

चांदूर बाजार थाना क्षेत्र की घटना

चांदुर बाजार/दि.8 – चांदुर बाजार थाना क्षेत्र के पिंपरी पूर्णा में रहनेवाली महिला को अमरावती से आए व्यक्ति ने मामूली कारण पर से चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मंगलवार 7 अक्तूबर को यह घटना घटित हुई. पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया हैं.
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक का नाम अमरावती शहर के गोपाल नगर निवासी पवन पुंडलिक बटघरे हैं. जबकि जख्मी महिला का नाम सपना आवारे हैं. 3 से 4 वर्ष पूर्व जख्मी महिला आरोपी के घर के पास अमरावती में रहती थी. इस कारण उनकी पहचान थी. साथ ही लेन-देन का व्यवहार भी था. तीन वर्ष पूर्व सपना अपने परिवार के साथ मूल गांव पिंपरी पूर्णा लौट आयी. तीन माह पूर्व मामूली कारण पर से पवन और सपना के बीच विवाद हो गया था. आरोपी पवन के खिलाफ चांदुर बाजार थाने में शिकायत दर्ज की थी. इस कारण संतप्त हुआ पवन चाकू लेकर मंगलवार को दोपहर 12 बजे गांव पहुंचा और सपना से विवाद कर उसने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. खिचतान में पवन भी घायल हो गया. घटना की जानकारी ग्रामवासियों ने चांदुर बाजार पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पवन को कब्जे में ले लिया. पश्चात दोनों को चांदुर बाजार के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. महिला की हालत गंभीर रहने से उसे अमरावती रेफर किया गया हैें. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

Back to top button