16 नवंबर को अमरावती मेमन जमात का चुनाव

चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में, फे्ंरडस स्कूल में होंगा मतदान

अमरावती/दि.14 -अमरावती मेमन जमात के 16 नवंबर को होने वाले चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. समाज मेें चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रह हैं. यह चुनाव रविवार 16 नवंबर को फें्ंरडस इग्लीस हाइस्कूल में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक संपन्न होगा.
इसा चुनवा में विभिन्न पदो के लिए कई उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं. जिसमें साजिद सुलेमान मेमन अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं. उनका चुनाव चिन्ह पेन हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए खडे मो. फहीम अखाई का चुनाव चिन्ह पतंग हैं. तथा सचिव पद के लिए हाजी मुकसूद जादा सीढी चुनाव चिन्ह और सहसचिव पद के लिए बिलाल जालियावाला सिलिंग फैन चुनाव चिन्हं से चुनाव लड रहे हैं. कोषाध्यक्ष पद पर हाजी अमीन टोपवाला कम्प्यूटर चुनाव चिन्हं से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं सदस्य पद के लिए हाजी यूसुफ सलाट (बैट), हाजी अनीस जानवानी, (कार), हाजी यूनुस सुपारीवाला (सिलाई मशीन), हाजी अमीन जालीयावाला (कपबशी), फरहान अब्दुल रज्जाक बगरसावाला (सिटी) और हाजी खालीद अखाई (टेलीफोन) चिन्हं लेकर चुनाव मैदान में हैं.
चुनाव को लेकर मेमन समाज में काफी उत्साह हैं. सभी उम्मीदवार अपने अपने समर्थको के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैें और समाज के विकास के लिए अपनी योजनाए साझा कर रहे हैं. अमरावती मेमन जमात के इस चुनाव को समाज की एकता, विकास और नई दिशा देने वाले कदम के रूप में देखा जा रहा हैं.

Back to top button