अमरावती-मुंबई विमानसेवा 15 दिन बंद

गहरी धुंध के कारण एयर लाइन का निर्णय

* यात्रियों को दी गई अग्रिम सूचना
* बेलोरा और आसपास विजीबलिटी कम
अमरावती /दि.4- अमरावती विमानतल से सप्ताह चार दिनों के लिए शुरु मुंबई हवाई सेवा सर्दियों के इस मौसम में बेलोरा तथा परिसर में विजीबलिटी कम होने के कारण सीधे पखवाडे भर के लिए रोक देने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. समय पर उन्हें ट्रेनों के रिझर्वेशन भी उपलब्ध नहीं हो रहे. ऐसे में खबर है कि, अलायंस एयर ने संदेश देकर यात्रियों को अगले 7-8 उडानों के रद्द होने के साथ बुकिंग की गई सीटों के पैसे लौटा दिए हैं.
* विमानतल पर सुविधाएं सीमित
अलायंस एयर के अधिकारियों ने ‘अमरावती मंडल’ से चर्चा में बताया कि, एअरपोर्ट पर सुविधाएं सीमित है. ऐसे में मौसम विभाग की रोज अपडेट ली जाती है. फिर भी समय पर कोहरे की आशंका के कारण विजीबलिटी अत्यल्प हो जाने से यहां विमानों का लैंड होना और उडान भरना जोखिमभरा हो जाता है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही 15 दिनों के लिए विमान सेवा रोकी गई है.
* आगे भी हो सकती हैं स्थगित
अलायंस एयर ने 15 दिसंबर तक यात्री उडाने रोक देने की घोषणा करते हुए मुंबई-अमरावती और वापसी की हवाई सेवा आगे सर्दियों के इन दिनों में कोहरे की समस्या कायम रहने पर स्थगित होने की आशंका जता दी है. एयर लाइन के स्थानीय अधिकारी राजकुमार पटेल ने ‘अमरावती मंडल’ को बताया कि, बुकिंग काफी होने के बावजूद मौसम के आगे हम विवश है. एयर पोर्ट पर कुछ तकनीकी सुविधाएं बढाने की स्थिति में उडानें शुरु करने के बारे में निर्णय किया जा सकता है.

* शीघ्र हल होगी समस्या
राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने अमरावती विमानतल पर तकनीकी सुधार के साथ विमान सेवा दोबारा पूर्ववत किए जाने का विश्वास व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, कोहरे के कारण यात्री सेवा अस्थाई रुप से रोकी गई है. शीघ्र सेवा शुरु होगी, ऐसी अपेक्षा है. डॉ. बोंडे ने कहा कि, यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.

* मंत्री मोहोल को दी जानकारी
सांसद बलवंत वानखडे ने कहा कि, गत अप्रैल माह में विमान सेवा शुरु होने के बाद से बारिश के सीजन से ही अनेक कारणों से अनियमितता रही है. खंडित विमान सेवा के बारे में देश के विमानन मंत्री मुरलीधर मोहोल को जानकारी दी गई है. सरकार और विमान प्राधिकरण को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

* मौसम का उडानों पर परिणाम
विधायक संजय खोडके ने कहा कि, विदर्भ में सर्दियों के दिनों में घने कोहरे का वातावरण होता है. जिससे छोटे विमान भी उडान नहीं भर सकते. मौसम और कोहरे से जेट जैसे बडे विमानों को फर्क नहीं पडता. अभी 15 दिसंबर तक सेवा रोकी गई है. मौसम का यही हाल रहा तो यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से विमान सेवा खंडित रहने की तारीख बढ सकती है.

* जनप्रतिनिधि की अनदेखी
पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने कहा कि, आरंभ से ही यहां के जनप्रतिनिधि विमान सेवा को गंभीरता से नहीं ले रहे है. अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना के रुप में विमान सेवा की ओर देखा जाता है, किंतु जनप्रतिनिधियों की उदासिनता के कारण बार-बार उडाने रद्द हो रही है. लोगों को इस बारे में आवाज उठाना चाहिए.
बॉक्स
* नागपुर में भी परिस्थिति विकट
कोहरे का असर केवल अमरावती नहीं, तो नागपुर विमानतल पर भी देखा जा रहा है. धुंध के कारण अनेक उडाने विलंब से हो रही है. अमरावती में यात्रियों ने नागपुर होकर मुंबई की उडाने लेने के पर्याय सीमित हो गए है. छोटे विमान विदर्भ में कोहरे के कारण उडाने में दिक्कत आने की बात विशेषज्ञ कह रहे है. अमरावती जैसे छोटे विमानतल पर विजीबलिटी के नियम अधिक कडे होते हैं. इस बीच एयर लाइन कंपनी ने यहां सुविधाएं बढाने का अनुरोध नागरी उड्डयन मंत्रालय और एमएडीसी के पास किया है.

Back to top button