अमरावती मनपा में तय हुआ ‘सत्ता सूत्र’, केवल घोषणा होना बाकी

महायुति ने जुटा लिया बहुमत के लिए जरुरी जादुई आंकडा

* महापौर का निर्णय लेंगे फडणवीस व बावनकुले, नाम का खुलासा जल्द
अमरावती/दि.31 – अमरावती महानगर पालिका में आम चुनाव पश्चात भले ही त्रिशंकू सदन वाली स्थिति है और उपरी तौर पर भले ही सदन में बहुमत दर्शाने एवं सत्ता स्थापित करने हेतु दिक्कत एवं पेंच वाली स्थिति दिखाई दे रही है. लेकिन अंदरुनी असलियत यह है कि, महानगर पालिका में भाजपा के नेतृत्व तले महायुति की सत्ता स्थापित होने जा रही है, यह लगभग तय हो गया है. साथ ही भाजपा, युवा स्वाभिमान पार्टी, शिंदे गुट वाली शिवसेना एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एकजुटता के चलते महायुति के पास मनपा के सदन में बहुमत के लिए जरुरी संख्याबल से कहीं अधिक पार्षदों की संख्या है, यानि मनपा में महायुति का सत्ता सुख लगभग तय हो चुका है, जिसकी अभी अधिकृत घोषणा होना बाकी है. इसी बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि, अमरावती में महापौर भाजपा का होगा, यह तो पूरी तरह से तय है. लेकिन महापौर कौन होगा, इसका निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा लिया जाएगा. जिसके चलते अब इन दोनों नेताओं द्वारा किसके नाम पर महापौर के रुप में मुहर लगाई जाती है, इसकी ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.
यद्यपि महानगर पालिका में त्रिशंकू सदन वाली स्थिति है, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर चलनेवाली राजनीतिक उठापटक पर इस समय पूर्णविराम लगा हुआ है. विधायक रवि राणा तथा विधायक संजय खोडके ने अपने बीच चलनेवाले अंतर्गत विवाद एवं वर्चस्व की लडाई को परे रखकर अब उपरी स्तर पर लिए जानेवाले फैसलों को स्वीकार करना तय किया है, यह लगभग स्पष्ट हो गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि, सीएम फडणवीस व पालकमंत्री बावनकुले द्वारा ही अमरावती के महापौर पद के लिए नाम तय किया जाएगा, यह लगभग पक्का हो चुका है. ऐसे में अब स्थानीय नेताओं की भूमिका दोयम साबित हो रही है और हाईकमान का आदेश ही अंतिम रहेगा. जिसके चलते भले ही भाजपा में इच्छुकों की जबरदस्त दौडभाग चल रही है. लेकिन निर्णय के सारे सूत्र मुंबई व नागपुर से ही गतिमान होनेवाले है.
इसी बीच डेप्युटी सीएम अजीत पवार के आकस्मिक निधन पश्चात अमरावती शहर में राजनीति एक अलग ही मोड पर चली गई है तथा अजीत पवार की गैरमौजूदगी में अब राकांपा की गतिविधियां काफी सीमित रहने की पूरी संभावना है. परंतु पार्टी के दो-दो स्थानीय विधायकों के राजनीतिक वजन को ध्यान में रखते हुए उन्हें सत्ता में शामिल करना महायुति के लिए अपरिहार्य होगा.
* 6 नामों पर ध्यान केंद्रीत
भाजपा, युवा स्वाभिमान पार्टी व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एकत्रित संख्याबल के चलते अमरावती महानगर पालिका में महायुति की सत्ता स्थापित होगी, इस बात को लेकर अब कोई संभ्रम शेष नहीं है. इसमें भी यह तय माना जा रहा है कि, कोई पुरुष पार्षद ही महापौर बनेगा. भाजपा के पास खुले गुट से 8 पुरुष नगरसेवक है. जिनमें से संजय नरवणे व चेतन गावंडे को इससे पहले ही महापौर पद रहने का मौका मिल चुका है. साथ ही इस बार भाजपा ने चेतन गावंडे को गट नेता का संवैधानिक पद दे दिया है. जिसके चलते अब सभी का ध्यान मिलिंद बांबल, प्रदीप उर्फ बंडू हिवसे, आशीष अतकरे व ऋषिकेश देशमुख के नामों पर टिका हुआ है.
* 6 फरवरी को होगा महापौर-उपमहापौर का चयन
बता दें कि, आगामी 6 फरवरी को मनपा के नवनिर्वाचित पार्षदों की पहली विशेष सभा बुलाई जा रही है. जिसमें महापौर व उपमहापौर का चयन किया जाएगा. इन दोनों पदों के लिए होने जा रहे चुनाव हेतु 2 फरवरी को नामांकन की अंतिम तारीख है. जिस दिन महापौर एवं उपमहापौर पदों के लिए रेस में रहनेवाले पार्षदों के नाम अधिकृत रुप से सामने आएंगे. साथ ही साथ महायुति में घटक दल के तौर पर शामिल राणा व खोडके के गटों को भाजपा द्वारा सत्ता में कितनी हिस्सेदारी दी जाती है, इसका भी खुलासा होगा. बता दें कि, उपमहापौर सहित स्थायी समिति सभापति व सदस्य तथा विषय समिति सभापति व सदस्य पदों का वितरण इस बार मनपा में अपनी सत्ता को टिकाए रखने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण साबित होगा.
* अब तक एक भी नामनिर्देशन दाखिल नहीं
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, मनपा चुनाव के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने गट पंजीकृत करते हुए अपने गट नेताओं के नाम भी तय कर लिए है. जिसके चलते महापौर के चयन हेतु प्राथमिक तैयारी पूरी हो जाने का चित्र दिखाई दे रहा है. परंतु चुनाव की तारीख बेहद नजदिक आ जाने के बावजूद भी अब तक एक भी इच्छुक उम्मीदवार ने महापौर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है. जिसके चलते माना जा रहा है कि, अंतिम समय तक दावेदारों के नाम को लेकर गोपनीयता बरती जाएगी. वहीं दूसरी ओर महापौर पद के लिए विविध पार्टियों द्वारा अंदरुनी स्तर पर चर्चा एवं बैठक करते हुए रणनीति तय करने का काम किया जा रहा है.
* सभी पार्टियों ने पंजीकृत किए अपने गट
मनपा चुनाव के तुरंत बाद अलग-अलग पार्टियों से मनपा में निर्वाचित पार्षदों ने संभागीय आयुक्त के समक्ष उपस्थित होकर अपनी-अपनी पार्टियों के मनपा में गट पंजीकृत कर लिए है. साथ ही गट नेता के नामों की भी घोषणा कर दी गई है. खास बात यह रही कि, इस बार मनपा में सभी पार्टियों के स्वतंत्र गट है और किसी ने भी गट स्थापना करने के लिए किसी अन्य पार्टी के पार्षदों को अपने साथ नहीं मिलाया है.
* पार्टीनिहाय संख्याबल व गट नेता
पार्टी संख्या बल गट नेता
भाजपा 25 चेतन गावंडे
राकांपा (अजीत पवार) 11 अविनाश मार्डीकर
कांग्रेस 15 विलास इंगोले
वायएसपी 15 नाना आमले
शिवसेना (शिंदे) 3 राजेंद्र तायडे
शिवसेना (उबाठा) 2 रेखा तायवाडे
बसपा 3 विद्या माटे
एआयएमआयएम 12 शेख हमीद

Back to top button