अमरावती महानगरपालिका चुनाव 2025-26
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि कल

* जांच प्रक्रिया 31 दिसंबर से
अमरावती/दि.29- अमरावती मनपा चुनाव 2025-26 के अंतर्गत चुनावी प्रक्रिया तेज़ी से जारी है और अब नामांकन का चरण अंतिम दौर में पहुंच चुका है. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि कल मंगलवार, 30 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है.
चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को अपने नामांकन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित चुनाव निर्णय अधिकारी के पास समय-सीमा के भीतर जमा करना अनिवार्य है. निर्धारित समय के बाद प्रस्तुत किए गए नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे, यह जानकारी प्रशासन ने दी है. प्राप्त सभी नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) प्रक्रिया बुधवार, 31 दिसंबर को सुबह 11 बजे से संबंधित चुनाव निर्णय अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न होगी. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर प्रशासन का विशेष जोर है. सभी उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है. महानगरपालिका चुनाव के आगामी चरणों की जानकारी समय-समय पर आधिकारिक माध्यमों से जारी की जाएगी, ऐसा प्रशासन ने स्पष्ट किया है.





