सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा मेें अमरावती मनपा राज्य में सातवें स्थान पर
अमरावती /दि.7– सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्थापन और सूचना प्रणाली रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के महानगरपालिकाओं में अमरावती मनपा ने सातवा स्थान प्राप्त किया है. राज्य परिवार कल्याण कार्यालय पुणे ने यह रिपोर्ट घोषित की है. इस रिपोर्ट में 1 अप्रैल 2024 से 31 जनवरी 2025 तक आंकडेवारी का समावेश किया गया है.
मनपा क्षेत्र में मनपा के 12 और 4 अपना दवाखाना कार्यान्वित है. 4 में से 3 दवाखाने यह जिला शल्यचिकित्सक के पास हस्तांस्तरीत किये गये है. 15 वें वित्त आयोग से नये 17 में से 11 दवाखाने कार्यान्वित है. 6 स्थानों पर विरोध होने से यह दवाखाने अन्य स्थान पर स्थानांतरीत किये. जिला नियोजन की सभा में दवाई का स्टोअर रुख्मिणी नगर में आशा सेविका के लिए ट्रेनिंग हॉल तथा पॉलीक्लिनिक में मशीनरी उपलब्ध करने की मांग का प्रस्ताव तैयार किया गया है. मनपा के दवाखाने से सार्वजनिक स्वास्थ्य के विविध मानक पर विशेषकर परिवार कल्याण, मातृ व बाल संगोपन तथा नियमित टिकाकरण कार्यक्रम में मनपा ने सफलता प्राप्त की है. राज्य परिवार कल्याण कार्यालय द्वारा प्रसारित की गई. जनवरी 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक मनपा ने 39.12 अंक प्राप्त किये है.
* सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में प्रशंसनीय कार्य
मनपा के वैद्यकीय विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवा सक्षम करने के लिए अनेक प्रभावी उपक्रम चलाये है. इसमें मातृ व बाल संगोपन कार्यक्रम के तहत गर्भवती माता पंजीयन, 12 सप्ताह पूर्व प्रसूति पूर्व पंजीयन, गर्भवती माता का टीकाकरण और आईएफए गोली का वितरण जैसे उपक्रम का समावेश है. साथ ही बाल स्वास्थ्य सेवा अंतर्गत नवजात बालकों का पंजीयन प्रभावी रुप से हुआ है. नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम, परिवार नियोजन में शस्त्रक्रिया का नियोजन तथा पीपीआईयूसीडी बैठाने का प्रमाण बढाने पर जोर, गर्भवती महिलाओं के लिए उच्च दर्जे की स्वास्थ्य सेवा देने पर जोर देना आदि जैसे विविध उपक्रमों का भी इसमें समावेश है.





