अमरावती मनपा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि

शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर नमन

अमरावती/दि.30- शुक्रवार, 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर अमरावती मनपा की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर आयुक्त सुश्री सौम्या शर्मा चांडक ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके पश्चात मनपा परिसर में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नागरिकों ने शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. नागरिकों को मौन धारण करने की सूचना देने हेतु सुबह 10.59 से 11 बजे तक सायरन बजाया गया तथा मौन समाप्ति के लिए 11.02 से 11.03 बजे तक पुनः सायरन दिया गया. इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त योगेश पिठे, उपायुक्त नरेंद्र वानखड़े, मुख्य लेखा परीक्षक श्यामसुंदर देव, मुख्य लेखाधिकारी दत्तात्रय फिस्के, शहर अभियंता रविंद्र पवार, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे, शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, कार्यालय अधीक्षक गुलशन मिरानी, उप अभियंता हेमंत महाजन, चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतिभा आत्राम, डॉ. स्वाती कोवे, अमरावती मनपा कर्मचारी संघ के महासचिव प्रल्हाद कोतवाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में महात्मा गांधी की वेशभूषा में अभिनेता सर्जेराव गलपट भी उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा बढ़ी.

Back to top button