11 नवंबर को अमरावती मनपा का आरक्षण ड्रॉ

निगमायुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने घोषित किया कार्यक्रम

अमरावती/ दि. 8 – आगामी मनपा चुनाव निमित्त अमरावती मनपा के वार्ड निहाय आरक्षण ड्रॉ का कार्यक्रम अमरावती मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने घोषित किया है. 11 नवंबर को यह आरक्षण ड्रॉ निकालकर घोषित किया जानेवाला हैै.
आगामी मनपा चुनाव का बिगुल बजना शुरू हो गया है. आगामी कुछ दिनों में कभी भी चुनाव आयोग की तरफ से मनपा चुनाव की घोषणा होने की संभावना है. चुनाव पूर्व करने के सभी काम अंतिम चरण में पहुंच गये है. इस काम के अंतिम चरण के रूप में वार्ड निहाय आरक्षण ड्रॉ का कार्यक्रम चुनाव आयोग के निर्देश के तहत मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने शुक्रवार 7 नवंबर को घोषित किया है. अमरावती मनपा के वर्ष 2026 में होनेवाले आम चुनाव के लिए अनुसूचित जाति (महिला), अनुसूचित जनजाति (महिला), नागरिकों का पिछडा प्रवर्ग, नागरिकों का पिछडा प्रवर्ग (महिला) और सर्वसाधारण महिला के लिए यह आरक्षण निकाला जानेवाला है. चुनाव आयोग की अंतिम प्रभाग रचना के मुताबिक कुल 87 सदस्य संख्या वाले अमरावती मनपा की पहले 4 सदस्यीय प्रणाली घोषित की गई है. इसके लिए कुल 22 प्रभाग निश्चित किए गये है. इसमें 21 प्रभाग 4 सदस्यों के रहनेवाले है तथा 1 प्रभाग 3 सदस्यों का निश्चित किया गया है. इन 22 प्रभागों का आरक्षण ड्रा मंगलवार 11 नवंबर को सुबह 11 बजे से मनपा के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में निकाला जानेवाला है. आरक्षण ड्रॉ की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उसी दिन आरक्षण का प्रारूप घोषित किया जानेवाला है. इस आरक्षण ड्रॉ पर 17 नवंबर से 24 नवंबर 2025 को दोपहर 3 बजे तक आपत्ति व सूचना प्रस्तुत करने के लिए समय दिया जानेवाला है. मनपा चुनाव विभाग के पास प्राप्त हुई आपत्ति व सूचना को विचार में लेकर आरक्षण की अंतिम अधिसूचना घोषित की जायेगी, ऐसा मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने निकाले आदेश में दर्ज किया है.

Back to top button