अमरावती मनपा का ‘तुगलकी फरमान’

नियमों की उड़ाई धज्जियां!

* मनपा के नोटिस का किया जा रहा निषेध
अमरावती/दि.13 -अमरावती महानगरपालिका ने अपनी तिजोरी भरने के लिए अब आम जनता के मौलिक अधिकारों पर हमला बोल दिया है. हाल ही में पश्चिम झोन क्रमांक 5, भाजी बाजार में एक नोटिस ने बवाल मचा दिया है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जिन लोगों ने सन 2025-26 का संपत्ति कर जमा नहीं किया, उन लोगो को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा..? यह आदेश न केवल संवेदनहीन है, बल्कि कानून के जानकारों के मुताबिक यह पूरी तरह से गैर-कानूनी भी है. मनपा द्वारा जारी नोटिस का डॉ. असलम भारती, अजहर पटेल और अहमद शाह ने निषेध किया है.
उन्होंने मनपा के नोटिस को हिटलरशाही बताते हुए मांग की है कि इस अवैध नोटिस को तुरंत हटाया जाए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो, वरना इसके खिलाफ बड़ा जन-आंदोलन खड़ा होगा. मनपा प्रशासन को चाहिए कि जनता को मालमत्ता कर भरने के लिए समय की सुविधा प्रदान करें. न के इस तरह के हिटलरशाही नोटीस लगा कर जनता को भयभीत करें.

Back to top button