अमरावती-पनवेल अनारक्षित विशेष ट्रेन 22 को

महानगर रेलवे यात्री संघ की मांग पर रेल प्रशासन की पहल

अमरावती/दि.19- वर्तनमान में पर्यटन के लिए शानदार वातावरण हैं. इस कालावधि में पर्यटक कोकण, गोवा, मुंबई जैसे पर्यटन स्थल पर भेंट देते हैं. अनेक लोग पर्यटन का नियोजन कर रहे हैं. उन्हें कोकण, गोवा, मुंबई जैसे पर्यटन स्थलों तक ले जानेवाली विशेष ट्रेन शुरू करने की मांग महानगर रेलवे यात्री संघ ने की थी. इस मांग को प्रतिसाद देते हुए रेलवे प्रशासन ने अनारक्षित विशेष ट्रेन मंजूर की हैं. यह विशेष ट्रेन गुरूवार 22 जनवरी को अमरावती से छूटनेवाली हैं. यह ट्रेन 26 जनवरी को पनवेल से रवाना होकर दूसरे दिन अमरावती रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 09496 यह गुरूवार 22 जनवरी को अमरावती से दोपहर 12 बजे छूटेगी और दूसरे दिन पनवेल में तडके 4 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 09415 यह विशेष ट्रेन सोमवार 26 जनवरी को पनवेल से रात 7.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 12 बजे अमरावती पहुंचेगी. मार्ग में इस अनारक्षित विशेष ट्रेन का बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहिल्यानगर, दौंड कॉर्ड लाइन, पुणे, लोणावला, कर्जत स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा. 16 द्बितीय श्रेणी, दो सामान्य द्बितीय श्रेणी समेत गार्ड ब्रेक वैन इस विशेष ट्रेन की संरचना हैं.

Back to top button